कांग्रेस सरकार को लगा बहुत बड़ा झटका, कमलनाथ के करीबी गद्दावर नेता हुए BJP में शामिल

0
MP Politics

MP Politics News : कांग्रेस सरकार को लगा बहुत बड़ा झटका, कमलनाथ के करीबी गद्दावर नेता हुए BJP में शामिल मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच बीजेपी ने कांग्रेस को करारा झटका दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के करीबी और मीडिया विभाग के पूर्व उपाध्यक्ष नरेंद्र सलूजा भाजपा में शामिल हो गए हैं। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सलूजा को भाजपा की सदस्यता दिलाई। कांग्रेस ने दावा किया कि इंदौर के खालसा कॉलेज में गुरुनानक जयंती पर कमलनाथ के साथ जो हुआ, उसके बाद सलूजा को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया था। यह कहना गलत है कि सलूजा ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली है। 

नरेंद्र सलूजा के बीजेपी में शामिल होते ही कमलनाथ पर लगाया बड़ा आरोप (As soon as Narendra Saluja joined BJP, he made a big allegation against Kamal Nath)

कांग्रेस सरकार को लगा बहुत बड़ा झटका बीजेपी में शामिल होने के बाद नरेंद्र सलूजा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि गुरुनानक देवजी के प्रकाश पर्व पर जब कमलनाथ खालसा कॉलेज गए थे, तब उनका वहां विरोध हुआ था. उस घटना के बाद से ही कांग्रेस से दूरी बना ली थी. नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कमलनाथ पर 1984 के के सिख दंगों का आरोप लगता है, लेकिन दंगो को लेकर कमलनाथ के ऊपर पहले लगे आरोपो को पहले मैं राजनीतिक समझता था, लेकिन जब सिख समाज के बड़े कीर्तनकार ने भी उन पर यही आरोप लगाता तो मुझे विश्वास हुआ.

यह भी पढ़े – Bisleri : टाटा ग्रुप की हुई बिसलेरी इस कारण से बेचा टाटा ग्रुप को, जानिए बिसलेरी का इतिहास

नरेंद्र सलूजा ने कहा कि इसके अलावा भी उन्हें सिख समाज के कई लोगों से इस बात की जानकारी मिली थी कि सिख दंगों में कमलनाथ का हाथ था, इसलिए मैंने उनसे और कांग्रेस पार्टी से 8 नवंबर के बाद से ही दूरी बना ली थी. क्योंकि उन्हें उनके धर्म से बड़ा कुछ नहीं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तारीफ करते हुए बोले- सुलजा ने भविष्य के लिए सही निर्णय लिया(Chief Minister Shivraj Singh Chouhan praised and said – Sulja took the right decision for the future)

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नरेंद्र सलूजा जी चिंतक हैं। बहुत अच्छी सोच रखने वाले हैं। भाजपा एक वैभवशाली गौरवशाली देश का निर्माण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है। नरेन्द्र सलूजा जी के आने से भाजपा को मजबूती मिलेगी। बहुत बल मिलेगा। ऐसा नेता जो अपने तर्कों और तथ्यों के आधार पर अपनी बात रखते हैं, उनका भाजपा परिवार की ओर से ह्रदय से स्वागत है।

बीजेपी ने किया दावा कुछ और विधायक भी हो सकते हैं शामिल(BJP claimed that some more MLAs may also be included)

वहीं, चर्चा यह भी है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कुछ कांग्रेस विधायक भी पार्टी को झटका दे सकते हैं। हालांकि कांग्रेस भी यह दावा करती है कि हमारे संपर्क में बीजेपी के कई विधायक हैं। इसकी अटकलें इसलिए तेज हैं कि कांग्रेस के 15 से अधिक विधायकों ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग की थी। इसके बाद से एमपी में यह चर्चाएं तेज हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed