Congress News : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया की कांग्रेस की क्या भूमिका रही नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने में

Congress News : कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बृहस्पतिवार देश के लोकतंत्र में कांग्रेस के योगदान को लेकर बड़ा बयान दिया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री इसलिए बन सके, क्योंकि कांग्रेस ने संविधान की ‘रक्षा की. मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक रैली को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं हैं.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताई कांग्रेस की उपलब्धि (Mallikarjun Kharge told the achievement of Congress)
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, भाजपा के नेता अक्सर पूछते हैं कि कांग्रेस ने देश के लिए क्या किया. कांग्रेस द्वारा स्थापित पीएसयू (सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम) अब बेचे जा रहे हैं. हमने संविधान को बचाया, इसलिए नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने.
यह भी पढ़िए – Twitter : ट्विटर में ब्लू टिक वालों को देना पड़ेगा चार्ज देखिये भारतीयों को कितना देना होगा चार्ज
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया की कांग्रेस की क्या भूमिका रही नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने में
मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर किया तिखा प्रहार (Mallikarjun Kharge hits out at BJP)
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा सरकार ने हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था. अब वे केवल 75,000 नौकरियां दे रहे हैं … 18 करोड़ नौकरियां कहां हैं? कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार हवाई अड्डों, बंदरगाहों को बेच रही है और देश की संपत्ति कुछ चुनिंदा लोगों के हाथों में जा रही है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान यह रैली हुई. इसमें कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बालासाहेब थोराट, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने भी भाजपा पर निशाना साधा.