MP BJP News : कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका इस पूर्व विधायक ने थामा बीजेपी का हाथ

0

MP BJP News : मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने जब से प्रवेश किया है, तब से बीजेपी लगातार कांग्रेस को तोड़ने की कोशिश कर रही है। पहली सफलता बीजेपी को नरेंद्र सलूजा के तौर पर मिली तो दूसरी सफलता बाबूलाल मेवरा के रूप में मिली है। शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विजयपुर से पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली।

विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर बीजेपी छोड़कर पूर्व विधायक मेवरा बसपा से चुनाव लड़े थे। बाद में बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। अब फिर बीजेपी में घर वापसी की है। बता दें बीते दिन ही कमलनाथ के खास माने जाने वाले नरेंद्र सलूजा ने पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए है। जो कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा था। कांग्रेस कल के सदमे से उभर पाती उससे पहले पूर्व विधायक ने भी पार्टी को छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर ली।

यह भी पढ़िए – PM Mudra loan : बिज़नेस शुरू करने के लिए सरकार 4500 रूपये देने पर दे रही है 10 लाख रूपये लोन

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिलाई सदस्यता

मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के श्योपूर जिले के विजयपुर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व कांग्रेस के नेता बाबूलाल मेवरा ने आज कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पुन: सदस्यता ले ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के विजयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

विजयपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए बाबूलाल मेवरा

शनिवार को विजयपुर में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर विजयपुर पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विजयपुर से पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा भी पहुंच गए।

मध्यप्रदेश से होकर गुजर रही है राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा

राहुल गांधी की भारत जोड़ी यात्रा इन दिनों मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का आज चौथा दिन है लेकिन लगातार बीजेपी यह प्रयास कर रही है कि किसी भी तरीके से भारत जोड़ो यात्रा को विफल साबित किया जा सके। इसी के तहत बीजेपी अब तक कांग्रेस के दो बड़े नेताओं को तोड़कर अपने साथ शामिल कर चुकी है। इसके साथ ही राहुल गांधी की यात्रा को लेकर भी लगातार बयानबाजी की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed