नए अवतार में Creta की बत्ती बुझा देंगी Mahindra XUV200, दमदार इंजन और फीचर्स दे ऑटोसेक्टर में लायेंगी तूफान

mahindra xuv200

नए अवतार में Creta की बत्ती बुझा देंगी Mahindra XUV200, दमदार इंजन और फीचर्स दे ऑटोसेक्टर में लायेंगी तूफान। Mahindra इन दिनों मार्केट में एक से बढ़कर एक नई नई गाड़िया मार्केट में पेश कर रही है। इन सब गाड़ियों में हमे बहुत से नए लग्जरी फीचर्स और दमदार इंजन देखने मिलता है। अब Mahindra बहुत जल्द ही अपनी नई कार Mahindra XUV200 मार्केट में पेश करने वाली है। इस कार की नए लुक में एंट्री होने वाली है।

यह भी पढ़िए – युवाओं का दिल जीत लेंगी नई Bajaj Pulsar NS250, किलर लुक और दमदार इंजन से Yamaha R15 की उड़ायेंगी धज्जियाँ

नई Mahindra XUV200 में फीचर्स की होंगी भरमार

नई Mahindra XUV200 को बेहतर सेफ्टी के हिसाब से तैयार किया जायेंगा। नई Mahindra XUV200 SUV में DUAL एयरबैग, EBD के साथ ABS, हिल स्टार्ट असिस्ट और एक रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने मिल सकते है। वही अगर इसके लक्ज़री फीचर्स की बात करे तो इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले दोनों का सपोर्ट देखने को मिलेंगे। महिंद्रा XUV200 में सुविधाओं में ऑटोमेटिक क्लाइमेट चेंग, बिना AUTO स्टार्ट और एक बहुआयामी स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलेंगे। इन दमदार फीचर्स से इस गाड़ी की मार्केट में डिमांड बढ़ जायेंगी।

नई Mahindra XUV200 में मिलेंगा शक्तिशाली इंजन

नई Mahindra XUV200 में दमदार इंजन देखने मिलने वाला है। इस SUV में दो इंजन देखने मिल सकते है। Mahindra XUV200 SUV में एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। यह इंजन 110 HP और 200 न्यूटन मीटर Nm का टॉर्क पैदा करता है। Mahindra XUV200 में एक 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया है यह इंजन 115hp और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क करने में सक्षम है। दोनों इंजन एक 6-स्पीड मैनुअल या एक 6-स्पीड स्वचालित ट्रांसमिशन का सपोर्ट मिलेगा। इस कार में आपको बेहतर माइलेज देखने मिलने वाला है।

नए अवतार में Creta की बत्ती बुझा देंगी Mahindra XUV200, दमदार इंजन और फीचर्स दे ऑटोसेक्टर में लायेंगी तूफान

नई Mahindra XUV200 की संभावित कीमत

अभी कंपनी और से नई Mahindra XUV200 की कीमत की जानकारी नहीं मिली है पर उम्मीद की जा रही है कि 12 लाख के आस पास इस दमदार suv की कीमत हो सकती है। नई Mahindra XUV200 एसयूवी का सीधा मुकाबला Maruti Brezza, Hyundai Creta और kia Seltos से देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed