Creta की मार्केट से छुट्टी करने आ रही है Tata Blackbird, दमदार फीचर्स से हिला के रख देंगी ऑटोसेक्टर को

0
Tata Blackbird

Creta की मार्केट से छुट्टी करने आ रही है Tata Blackbird, दमदार फीचर्स से हिला के रख देंगी ऑटोसेक्टर को। देश में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में कारों की बहुत बिक्री होती है. इस सेगमेंट हुंडई क्रेटा का दबदबा काफी लंबे समय से बरकरार है. इसी सेगमेंट में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार किआ सेल्टोस है. बाकी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में अन्य कोई दमदार विकल्प नहीं है. लेकिन जल्द ही टाटा मोटर्स भी इसमें कदम रखने वाली है. अभी टाटा के पास सब 4 मीटर और 4.6 मीटर में क्रमशः नेक्सन और हैरियर मौजूद हैं. लेकिन आने वाली नई blackbird एसयूवी इन दोनों के बीच की होगी. यानि, क्रेटा और सेल्टोस को जल्द ही टाटा की कार से कड़ी टक्कर मिलने वाली है.

यह भी पढ़िए – Maruti Baleno के लिए रास्ते का काटा बनने आ रही है Tata Altroz CNG, दमदार माइलेज और डबल सिलिंडर से करेंगी डबल धमाका

Creta की मार्केट से छुट्टी करने आ रही है Tata Blackbird, दमदार फीचर्स से हिला के रख देंगी ऑटोसेक्टर को

Tata Blackbird SUV का नया दमदार इंजन

उम्मीद है की Tata Blackbird SUV के इंजन को लेकर जानकारी सामने आई है कि इस कार में 1.2 लीटर थ्री सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो 130 बीएचपी की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकेगा. इसके अलावा दूसरा इंजन का ऑप्शन 1.5 लीटर फॉर सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल होगा, जो 118 बीएचपी की पावर और 270 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है.

यह भी पढ़िए – गेहूँ के भाव में आया भारी उछाल, 3000 प्रति क्विंटल पहुंचा गेहूँ का भाव, देखिये आज का मंडी भाव

Tata Blackbird SUV के फीचर्स

टाटा की इस SUV को नए रूप में मार्केट में उतारा जायेंगा। इस कार में आपको 8.8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जिसे आप वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपको वायरलेस चार्जर, डिजिटल स्टूमेंट क्लस्टर, पनारोमिक सनरूफ और लेदर सीट जैसे फीचर्स भी इस कार में मिल सकते हैं।

Creta की मार्केट से छुट्टी करने आ रही है Tata Blackbird, दमदार फीचर्स से हिला के रख देंगी ऑटोसेक्टर को

कूपे स्टाइल में होंगी Tata Blackbird

नए लुक के साथ बनेंगी ऑटोसेक्टर की रानी। टाटा की नई Blackbird SUV की लम्बाई मौजूदा Tata Nexon से ज्यादा होगी। इसका डिजाइन कूपे स्टाइल में हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका साइज 4.3 मीटर से अधिक होगा। लंबाई ज्यादा होने की वजह से इसके केबिन में स्पेस और लेगरूम ज्यादा मिलेगा। इस समय हुंडई क्रेटा काफी ज्यादा पसंद की जा रही है और इसकी स्थिति मजबूत है। यह बात तो कन्फर्म है कि हुंडई क्रेटा को ही असली टक्कर देने के लिए ही Blackbird SUV ला रही है। यानी यह SUV कूपे स्टाइल में आ कर बाजार में काफी तगड़ी टक्कर दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed