Creta को पेल के रख देंगी नई लुक वाली Maruti Swift, दमदार इंजन के साथ करेंगी ताबड़तोड़ एंट्री

Maruti Swift

Creta को पेल के रख देंगी नई लुक वाली Maruti Swift, दमदार इंजन के साथ करेंगी ताबड़तोड़ एंट्री। ऑटो सेक्टर पर राज करने वाली Maruti Swift अब ग्राहकों के लिए नए अवतार में आ रही है। इस कार में आपको कई बड़े बदलाव देखने मिलने वाले है। जैसे ही नए लुक में इस कार की मार्केट में एंट्री होती है तो ग्राहक इसे लेने पर टूट पड़ेंगे। इस कार का आपको नया लुक देखने मिलने वाला है। इस कार को कंपनी त्योहारी सीजन में या इस साल के अंत में लांच कर सकती है।

यह भी पढ़िए – Oneplus को पानी पानी कर देंगा Nokia का नया स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क़्वालिटी से मार्केट में मचायेंगा ग़दर

नई Maruti Swift करेंगी अपडेटेड इंजन के साथ एंट्री

जैसा की आपको बता दे की कंपनी इस नई Maruti Swift के इंजन को अपडेट के साथ मार्केट में पेश करेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई Swift टोयोटा के मजबूत हाइब्रिड तकनीक से लैस होगी. पावरट्रेन में एटकिंसन साइकिल के साथ 1.2L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन शामिल होने की उम्मीद है. हालांकि, मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प टॉप वेरिएंट में दिया जा सकता है. इसका माइलेज भी पहले से और भी बेहतर देखने मिलेंगा।

नई Maruti Swift किलर लुक में करेंगी ताबड़तोड़ एंट्री

इस कार का आपका नया लुक देखने मिलने वाला है. New Maruti Swift में फॉग लैंप क्लस्टर्स के साथ नए सी-शेप्ड एयर स्प्लिटर मिल सकते हैं। हैचबैक में ड्यूल-टोन फिनिश में नए डिज़ाइन किए गए, बड़े अलॉय व्हील के साथ नए बॉडी पैनल दिए जा सकते हैं। इसके कुछ अन्य डिज़ाइन हाइलाइट्स में ब्लैक-आउट पिलर, फॉक्स एयर वेंट के साथ स्पष्ट व्हील आर्च और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर शामिल हैं।

यह भी पढ़िए – Bajaj Pulsar को अपने कैद में कर लेंगी नई Hero Karizma, शक्तिशाली इंजन के साथ मार्केट में करेंगी रॉयल एंट्री

Creta को पेल के रख देंगी नई लुक वाली Maruti Swift, दमदार इंजन के साथ करेंगी ताबड़तोड़ एंट्री

नई Maruti Swift की कीमत

New Maruti Swift की कीमत में आपको बदलाव देखने मिलने वाला है। इसके हाइब्रिड और नॉन-हाइब्रिड वर्जन की कीमत में करीब 1.50 लाख से 2 लाख रुपये तक का अंतर हो सकता है। ऑल-न्यू स्विफ्ट को 2023 के आखिरी या 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed