दबंग नेताओं की पहली पसंद Mahindra Bolero ने मचाया मार्केट में कहर,धाकड़ फीचर्स के साथ कंटाप लुक से Innova का किया सूपड़ा साफ

0
Mahindra Bolero

Mahindra Bolero 2023 – दबंग नेताओं की पहली पसंद Mahindra Bolero ने मचाया मार्केट में कहर,धाकड़ फीचर्स के साथ कंटाप लुक से Innova का किया सूपड़ा साफ जैसा की आपको बता दे महिंद्रा बोलेरो बहुत ही पुराणी गाड़ी है पर इसमें कंपनी नए फीचर्स और नए लुक के साथ मार्किट में अपग्रेड करती रहती है हम आज इसी बारे में आपको बताने जा रहे है तो पढ़िए पूरी खबर दिव्य जागरण के साथ भारत में महिंद्रा ऑटो मेकर कंपनी अपनी सबसे पॉपुलर SUV कार Bolero का अब बीएस6 अपग्रेडेड वर्जन मार्केट में उतार चुकी है। 2023 बोलेरो को अपने लॉन्च के बाद  ग्राहकों की जबरदस्त मांग से   टॉप सेलिंग सेगमेंट की लिस्ट में शुमार हो गया  है। महिंद्रा बोलेरो भारतीय बाजार में दो दशक से अधिक समय से बेहतरीन SUVs व्हीकल बनाने के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली  एसयूवी है। इस कंपनी के लगभग सभी सेगमेंट्स की मजबूत बिल्ड क्वालिटी, उच्च ग्राउंड क्लियरेंस और शक्तिशाली इंजन के कारण, यह शहरी और ग्रामीण ग्राहकों के लिए एक भरोसेमंद एसयूवी कार साबित हुई  है।

यह भी पढ़िए-नए अवतार में मार्केट में हुड़दंड मचाने आ रही है नए डैशिंग लुक में Tata Nexon, देखने मिलेंगे कई बड़े बदलाव

Mahindra Bolero में मिलेंगे लक्सरी स्टैण्डर्ड फीचर्स

maxresdefault 55

2023 में लॉन्च होने वाली 2023 महिंद्रा बोलेरो में कई मायने में अपने ओल्ड सेगमेंट से कहीं ज़्यादा बेहतर हो चुकी है। इस सेगमेंट के फीचर्स से लेकर इसका लुक और डिजाइन भी पूर्णतः नया हो गया है। नई बोलेरो का फ्रंट लुक को काफी ज्यादा ट्रेंडी  बनाया गया है। जिसमें नया ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स और डायमंड-कट अंडर-गार्ड शामिल हैं। साथ ही यह एक नया बंपर भी  जोड़ा गया है।

Mahindra Bolero का इंजन और ट्रांसमिशन

3e54bfe8ad72d1cc08c0d1ebd5ddd2af

नई महिंद्रा बोलेरो 2023 मॉडल में बदलाव की बात करें तो इसके इंजन की स्पेसिफिकेशन को भी अपडेट किया गया है। नया मॉडल 1.5 लीटर महिंद्रा mHawk इंजन के साथ शामिल है, जो 75 बीएचपी का पावर और 210 न्यूटन मीटर की टॉर्क उत्पन्न कर सकता है। यह इंजन एक 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा।

दबंग नेताओं की पहली पसंद Mahindra Bolero ने मचाया मार्केट में कहर,धाकड़ फीचर्स के साथ कंटाप लुक से Innova का किया सूपड़ा साफ

Mahindra Bolero एडवांस सेफ्टी फीचर्स से है लैस

maxresdefault 56

नई महिंद्रा बोलेरो में कॉम्फर्ट और सेफ्टी के लिए कई फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। जिसमें बोलेरो में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोज, सेंट्रल लॉकिंग, एबीएस और ईबीडी शामिल होंगे। इसके अलावा, नई बोलेरो में एयरबैग और पार्किंग सेंसर को इस ने अपने नए वेरिएंट में भी बदलाव कर गाड़ी को और बेहतर बनाने के लिए उच्च स्तर की तकनीक को शामिल किया है।

यह भी पढ़िए-Bajaj Chetak को करारी शिकस्त देने आ गया किलर लुक वाला Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर, स्मार्टफीचर्स बनायेंगे दीवाना

Mahindra Bolero की कीमत

maxresdefault 57

बेलेरो न्यू सेगमेंट में अलग से एयरबैग के बदले महिंद्रा कंपनी ने इस नई Mahindra Bolero 2023 SUV की कीमतों में मामूली इजाफा किया है। बोलेरो तीन वेरिएंट्स बी4,  बी6 और बी6 ऑप्ट में आती है जिनकी कीमतें14,000-16,000 रुपये तक बढ़ाई गई है। खबर पड़ने के लिए धन्यवाद बने रहे दिव्य जागरण के साथ और पाए सभी खबरे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed