दबंग मिजाज में Mahindra XUV300 ने अपने कातिलाना लुक और दमदार फीचर्स से ऑटोसेक्टर में मचाई गदर, Brezza को देंगी मात

दबंग मिजाज में Mahindra XUV300 ने अपने कातिलाना लुक और दमदार फीचर्स से ऑटोसेक्टर में मचाई गदर, Brezza को देंगी मात। आज मार्केट में बहुत सी गाड़िया मार्केट में एंट्री कर रही है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 का टर्बोस्पोर्ट वेरिएंट महिंद्रा एक्सयूवी300 टर्बोस्पोर्ट भी को मार्केट में उतार दिया है.कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.35 लाख रुपये रखी है.
यह भी पढ़िए – तगड़े फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ रॉयल एंट्री होंगी Maruti EECO की, कीमत भी बिल्कुल कम
Mahindra XUV300 का इंजन

Mahindra XUV300 TGDi 1197 cc, इनलाइन-3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन (TGDi) मोटर के साथ आती है जो चार वाल्व और डुअल VVT (वैरिएबल वाल्व टाइमिंग) तकनीक के साथ आती है. इंजन को 5000 आरपीएम पर लगभग 128 बीएचपी बनाने के लिए तैयार किया गया है और 1500-3750 आरपीएम पर 230 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है. ट्रांसिएंट ओवर बूस्ट फंक्शन के साथ टॉर्क आउटपुट को 250 एनएम तक बढ़ाया जा सकता है. एसयूवी 5 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और मानक के रूप में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है.
यह भी पढ़िए – नए लुक में गर्दिश मचाने आ रही है Yamaha RX100, तूफानी फीचर्स के आगे Bullet की होंगी टॉय टॉय फिश
Mahindra XUV300 इंटीरियर लुक

XUV300 फेसलिफ्ट के इंटीरियर में कुछ छोटे-मोटे परिर्वतन देखने को मिल सकता है. लेकिन इसमें ज्यादातर चीजें पहले जैसी ही देखने को मिल सकती हैं. इस कार में लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, डुअल-टोन ब्लैक, सनग्लास होल्डर, बेज डैशबोर्ड जैसे कुछ प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल सकता है.
Mahindra XUV300 की कीमत

नई Mahindra XUV300 तीन वैरिएंट W6, W8 और W8(O) में उपलब्ध होगी। इसकी शुरुआती कीमत 10.35 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से लेकर 12.90 लाख रुपए के बीच होगी। यह एसयूवी 15 लाख रुपए से कम प्राइस रेंज में सबसे तेज SUV है। यह गाड़ी 6 कलर ऑप्शंस के साथ मौजूद है।