दमदार इंजन के साथ किलर लुक में TVS Ronin 225 ने Hunter को दिखाए दिन में तारे, कीमत में भी है कम

TVS Ronin

दमदार इंजन के साथ किलर लुक में TVS Ronin 225 ने Hunter को दिखाए दिन में तारे, कीमत में भी है कम। आटोमोबाइल की दुनिया में सबसे प्रख्यात और भरोसेमंद के साथ दमदार बाइक कंपनी TVS के एक शानदार मॉडल TVS Ronin ने सभी युवाओ का दिल जीत लिया है इसके धासु फीचर्स के साथ इसके इंजन पावर और अपने शानदार लुक से लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रहे है यह TVS की शानदार बाइक है। जिसमे आपको बहुत से नए अपडेट मिलते है।

यह भी पढ़िए – Sunny Deol की मासुका है बेहद ही खूबसूरत, अपनी सादगी और खूबसूरती से देती है Malaika Arora

TVS Ronin 225 शानदार फीचर्स

TVS Ronin 225 काफी अपडेटेड गाड़ी है इसमें आपको सारे नए फीचर्स देखने मिलते है। इसमें आपको स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गैज, डिस्टैंस टू एम्प्टी, लो फ्यूल वॉर्निंग, गियर पॉजिशन इंडीकेटर, सर्विस रिमाइंडर और ABS मोड इंटीकेटर दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ TVS स्मार्टकनेक्ट सिस्टम और वॉयस असिस्ट फीचर्स दिए गए हैं, जिसे आप हेल्मेट में लगे हेडसेट और ब्लूटूथ डिवाइस जैसी और भी खास फीचर्स देखने को मिलते है।

यह भी पढ़िए – Adani Stock : अडानी शेयर ने पकड़ी रफ़्तार, देखने मिला भारी उछाल, धड़ाधड़ बिक रहे है शेयर

TVS Ronin 225 का डैशिंग लुक

किलर लुक में TVS Ronin 225 ने Hunter को दिखाए दिन में तारे। इस बाइक का लुक बहुत ही शानदार दिया गया है। युवाओ को यह बाइक बहुत ही पसंद आ रही है। इसमें आपको गोल हेडलाइट मिलती है जिसमें सभी लाइट्स LED हैं। TVS की छाप छोड़ता हुआ T आकार का DRL वाकई काफी अच्छा लग रहा है। 17 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ स्क्रैम्बलर स्टाइल ब्लॉक पैटर्न टायर्स दिए गए हैं। इंजन बैश प्लेट दी गई है, लेकिन प्लास्टिक की बनी हुई है। 14 लीटर्स फ्यूल टैंक देखने को मिलता है।

TVS Ronin 225 दमदार इंजन और माइलेज

TVS Ronin 225 में कंपनी ने दमदार इंजन दिया गया है। दमदार इंजन के साथ ही इसमें आपको एक अच्छा माइलेज भी मिलता है। इस बाइक में 225 cc, सिंगल-सिलेंडर, फोर-वाल्व, 4-स्ट्रोक इंजन देखने कजो मिलता है। जो 7,750 rpm पर 20.1 bhp की पावर और 3,750 rpm पर 19.93 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वही इस बाइक में माइलेज की बात करे तो आपको इसमें 42 kmpl का माइलेज देखने को मिलता है।

TVS Ronin 225 कीमत

TVS Ronin 225 बाइक आपको तीन वैरिएंट्स में मिलेगी। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये है जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 1.70 लाख रुपये तक जाती है। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed