DAP यूरिया के भाव में अचानक हुआ बड़ा बदलाव, अब किसानो को इतने रूपये में मिलेंगी खाद की बोरी

DAP-UREA-rate

DAP यूरिया के भाव में अचानक हुआ बड़ा बदलाव, अब किसानो को इतने रूपये में मिलेंगी खाद की बोरी। देश के किसानों के लिए खाद से जुड़ी बड़ी खबर खाद किसानों के लिए बहुत जरूरी होता है आज के समय में बिना खाद के कोई भी फसल का अच्छा उत्पादन संभव नहीं है। खाद के दाम से किसानों को राहत मिल रही है क्योंकि सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है जिससे किसानों को खाद काफी कम दाम में मिल जाते है। आने वाले समय में इसके लिए आपको संकट का सामना करना पड़ सकता है .

यह भी पढ़िए – Hero ने पेश की एडवांस टेक्नोलॉजी वाली Super Splendor XTEC, अब मोबाइल भी करेंगी चार्ज, Honda Shine को देंगी टक्कर

खाद के दाम हो गए आधे

जैसा की आपको बता दे की सरकार ने नैनो यूरिया की तरह ही नैनो डीएपी को हरी झंडी दे दी है जिससे अब किसानो का काम आधी कीमत में आसानी से हो जायेंगा। जी हां नैनो डीएपी की एक बोरी का भाव 1350 रूपये सब्सिडी के साथ है और नैनो डीएपी का भाव लगभग 700 रूपये के आसपास हो सकता है ऐसे में किसानो का काम आधी कीमत में आसानी से हो जायेंगा।

यह भी पढ़िए – नए अपडेट के साथ आ रही है नई Maruti Ertiga, दमदार फीचर्स से Scorpio N का मार्केट करेंगी डाउन

DAP यूरिया के भाव में अचानक हुआ बड़ा बदलाव, अब किसानो को इतने रूपये में मिलेंगी खाद की बोरी

खाद के नए भाव

भारतीय कंपनी इफको (IFFCO) ने खाद और उर्वरकों की नए भाव जारी किए है। किसानों को अलग-अलग बोरी पर अलग-अलग कीमत यहां नीचे दी गई है।

यूरिया- 266.50 रुपए प्रति बोरी (45 किलो)
MOP- 1,700 रुपए प्रति बोरी (50 किलो )
DAP- 1,350 रुपए प्रति बोरी (50 किलो )
NPK- 1,470 रुपए प्रति बोरी (50 किलो )

बिना सब्सिडी के यह भाव रहेंगे

यूरिया- 2,450 रुपए प्रति बोरी ( 45 किलो )
NPK- 3,291 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )
MOP- 2,654 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )
DAP- 4,073 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )

यह भी पढ़िए – नए अपडेट के साथ आ रही है नई Maruti Ertiga, दमदार फीचर्स से Scorpio N का मार्केट करेंगी डाउन

DAP यूरिया के भाव में अचानक हुआ बड़ा बदलाव, अब किसानो को इतने रूपये में मिलेंगी खाद की बोरी

खाद के बिना फसल की अच्छी पैदावार नहीं है संभव

आज के समय में खाद के बिना किसी भी फसल की अच्छी पैदावार संभव नहीं है। अगर किसान को अच्छी फसल की पैदावार चाहिए तो उसको खाद का प्रयोग करना होगा। जिससे वह अच्छी खासी फसल का उत्पादन कर सकता है। सरकार द्वारा सब्सिडी पर खाद देने से कम दाम में खाद किसानो को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed