DAP Urea : DAP Urea के ताजा नए भाव हुए जारी, खाद के भाव में हुआ है बड़ा बदलाव देखिये

DAP Urea : इस समय किसान अपनी रवी की फसल की बोवनी की तुक संभालता है। पुरानी कहावत है कि वक्त का मारा इंसान किसी काम का नहीं होता है, इसी प्रकार किसानों के लिए रवी की फसल की बोवनी का समय बहुत ही कीमती होता है अगर इस समय उनसे किसी भी प्रकार की चूक होती है तो वह पूरी साल परेशान रहते हैं और उनकी पूरी खेतीबाड़ी बिगड़ जाती है। किसानों को बोवनी के लिये खाद, बीज की अति आवश्यकता होती है, जानकारी के मुताबिक बता दें कि वर्तमान में खाद की कीमतों में बड़ा बदलाव हुआ है।

सरकार दे रही इतनी सब्सिडी ( Government is giving so much subsidy)

सरकार ने पिछले वित्त वर्ष (2021-22) में 1.62 लाख करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी दी थी। पिछले पांच-महीनों में उर्वरकों के दाम वैश्विक स्तर पर बढ़ने से चालू वित्त वर्ष में सरकार पर उर्वरक सब्सिडी का बोझ बढ़कर 2.25 लाख करोड़ रुपये हो जाने की आशंका जताई गई है। मांडविया ने भारत ब्रांड के तहत सभी सब्सिडी वाले उर्वरकों की बिक्री किए जाने के पीछे की वजह बताते हुए कहा, सरकार यूरिया के खुदरा मूल्य के 80 प्रतिशत की सब्सिडी देती है। इसी तरह डीएपी की कीमत का 65 प्रतिशत, एनपीके की कीमत का 55 प्रतिशत और पोटाश की कीमत का 31 प्रतिशत सरकार सब्सिडी के तौर पर देती है। इसके अलावा उर्वरकों की ढुलाई पर भी सालाना 6,000-9,000 करोड़ रुपये लग जाते हैं।

यह भी पढ़िये – Children’s day : क्या आप जानते हो की पहले इस तारीख को मनाया जाता था बाल दिवस फिर इस कारण तारीख में किया बदलाव

डीएपी यूरिया खाद का रेट 2022 (DAP urea fertilizer rate 2022)

इफको ने खाद व उर्वरक की नई रेट लिस्ट 2022 के लिए जारी कर दी है। सरकार द्वारा साल 2022-23 में डीएपी खाद के प्रति बैग पर मिलने वाली सब्सिडी को 1650 रुपये से बढ़ाकर 2501 रुपये कर दिया गया है। जिसके बाद किसानों को पुरानी दरों पर ही खाद व उर्वरक उपलब्ध करवाया जाएगा।

उर्वरकअंतर्राष्ट्रीय मूल्य
(₹ प्रति बैग)
अधिकतम खुदरा मूल्य
(₹ प्रति बैग)
सब्सिडी
(₹ प्रति बैग)
यूरिया (आयातित)2450266.502183.50
DAP407313502501
NPK329114701918
MOP26541700759

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed