DAP यूरिया खाद के दाम में आई भारी गिरावट, आधे दाम में मिल रहा है DAP खाद

भारत सरकार के साथ राज्य सरकार भी देश के किसान भाइयों के हित के लिए लगातार कदम उठा रही है. ताकि किसानों को खेती से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी का सामान न करना पड़े. इसके लिए सरकार किसानों को सस्ती दरों पर खाद, बीज और तकनीकी उपकरण उपलब्ध कराने के लिए नई-नई योजनाएं लाती रहती है. अब किसानों को कम दाम में खाद मिल जायेगा , जी हां हम आपको बता दे की सरकार ने अब नैनो डीएपी को भी मंजूरी दे दी है। इस खाद कि कीमत 600 रूपये के आस पास हो सकती है। किसानो का काम अब आधी कीमतों में हो जायेगा।
फसल के अच्छे उत्पादन के लिए खाद है जरूरी

आज के समय में तो खाद के बिना कोई भी फसल का अच्छा किसानों के लिए फसल में सबसे अधिक उर्वरक का महत्व होता है. इसके लिए सरकार भी नैनो उर्वरक प्रयोग का खेती में खाद पर आने वाली लागत को कम करने के लक्ष्य को पूरा कर रही है. नैनौ उर्वरक के इस्तेमाल खेत में होने से किसान कम कीमतों पर अच्छी उपज प्राप्त कर पाएंगे. इसके सही तरीके से किसानों के हाथों में पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार काफी समय से कोशिश कर रही है. इस संदर्भ में सरकार का कहना है कि बहुत जल्द किसानों को नैनो खाद बाजार में कम कीमतों में उपलब्ध होगी.
DAP यूरिया खाद के दाम में आई भारी गिरावट, आधे दाम में मिल रहा है DAP खाद
यह भी पढ़िए – स्टील के शेयर ने पकड़ी तेजी, पहले ही दिन मार्केट में मचाया तहलका
सरकार ने तैयार कर लिया है नैनो यूरिया का स्टॉक
भारतीय बाजार में नैनो उर्वरक को लाने की खबर को लेकर हाल में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि किसान भाइयों को जल्द ही बाजार में नैनो फर्टिलाइजर उपलब्ध होंगी. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इसके खेत में इस्तेमाल से मिट्टी की सेहत में कई गुणा सुधार होगा और साथ ही फसल की उपज क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी. मंडाविया ने यह भी बताया कि- देश में वैज्ञानिकों के द्वारा करीब 6 करोड़ नैनों यूरिया की बोतल को तैयार किया जा चुका है और अब इन्हें बाजार में उतारने पर काम किया जा रहा है.
DAP यूरिया खाद के दाम में आई भारी गिरावट, आधे दाम में मिल रहा है DAP खाद
यह भी पढ़िए – राशन कार्डधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सरकार दे रही है फरवरी में एक्सट्रा फ्री राशन, देखिये क्या क्या मिलेगा फ्री
खाद की किल्लतों से मिलेगा छुटकारा

केंद्र सरकार हर सूरत में किसानों के पास तक नैनो डीएपी उर्वरक पहुंचाना चाहती है. केंद्र सरकार ने साफ किया कि नैनो डीएपी फर्टिलाइजर के कर्मिशयल यूज को मंजूरी दे दी गई है. जल्द ही बाजार में यह किसानों के लिए उपलब्ध होगा. 50 रुपये वाली डीएपी की बोरी की कीमत 4000 रुपये तक होती है. किसानों को सब्सिडी पर यह 1350 रुपये तक में मिल जाती है. 50 किलोग्राम वाली डीएपी के बराबर नैनो डीएपी की 500 मिली बोतल में क्षमता होगी. इस की कीमत 500 से 600 रूपये हो सकती है। इससे किसान नैनो डीएपी प्रयोग कर काम चला सकेंगे. केंद्र सरकार ने कहा कि देश में यूरिया की कुल खपत 350 लाख टन है. हर साल 70 से 80 लाख टन यूरिया विदेशों से मंगाया जाता था. इससे यूरिया किसानों को महंगा पड़ता था. खाद कारोबार से जुड़ा एक बड़ा वर्ग नहीं चाहता था कि नैनो यूरिया का उत्पादन हो. लेकिन केंद्र सरकार ने किसानों के हित में ये बड़ा कदम उठाया है.