देओल परिवार में फिर आ रही है नई बहु, अभय इस खूबसूरत हसीना से करने जा रहे है शादी

देओल परिवार में फिर आ रही है नई बहु, अभय इस खूबसूरत हसीना से करने जा रहे है शादी। सनी देओल ने अपने बेटे करण देओल की शादी दृशा आचार्य के साथ हाल ही में बड़ी धूम धाम से करवा दी है। इस शादी में बड़े बड़े स्टार नजर आये थे। दोनों की जोड़ी काफी सुन्दर नजर आ रही है। यह दोनों कपल मनाली में अपने हनीमून को मनाते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ही काफी खुश नजर आ रहे है। एक बार फिर देओल परिवार में शादी होने वाली है। देखिये अब कौन चढ़ने वाला है घोड़ी।
यह भी पढ़िए – HONDA Elevate को चारों खाने चित्त करने आ रही है KIA Seltos Facelift, सनरूफ और किलर लुक के साथ मार्केट

करण के बाद अब अभय की बारी
जैसे ही करण देओल की शादी हुई अब इसके बाद अब एक बार फिर से देओल खानदान में शादी की चर्चा होने लगी है। जानकारी मिली है कि अभय देओल जल्दी ही अब बहुत जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। 47 साल की उम्र में यह अभिनेता आज भी अकेला अपना जीवन गुजार रहा है जिसकी वजह से ही लोग उनके बारे में तरह-तरह की बातें करने लगे थे लेकिन अब खुद अभय ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि बहुत ही जल्द वह शादी करने जा रहे हैं। इस खूबसूरत हसीना को वह अपना जीवन साथी बनाने जा रहे है।
यह भी पढ़िए – Iphone के हाल बेहाल कर देंगा Oneplus का यह सुंदर स्मार्टफोन, कैमरा क़्वालिटी देख आप भी हो जायेंगे दीवाने

लोगो ने शुरू की बधाई देना
देओल परिवार में फिर आ रही है नई बहु, अभय इस खूबसूरत हसीना से करने जा रहे है शादी। करण देओल के बाद अब हाल ही में अभय देओल के बारे में यह बात कही जा रही है कि वह अब घोड़ी चढ़ने जा रहे हैं। पिछले आठ सालों से वह अपनी गर्लफ्रेंड सैरिना मामिक के साथ संबंधों में है। हालांकि अभी तक इन दोनों ने खुलकर अपने रिश्ते का ऐलान नहीं किया है लेकिन पहली बार में यही बात कही जा रही है कि यह खूबसूरत हसीना ही देओल परिवार की बहू बनेगी। हालांकि पिछले साल भी अभय देओल के बारे में यह बात कही जा रही थी कि वह सैरीना के साथ शादी कर सकते हैं लेकिन यह बातें सिर्फ एक अफवाह थी लेकिन लोगों को उम्मीद है कि इस साल के अंत तक अभय जरूर शादी कर लेंगे क्योंकि देओल परिवार में अब अगला नंबर उन्हीं का है जो घोड़ी चढ़ सकते हैं।