Betul News : बैतूल जिले में खुले बोरवेल में गिरे तन्मय को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य खत्म हो गया है। बैतूल जिले के मांडवी गांव में मंगलवार शाम 55 फुट गहरे खुले बोरवेल में गिरे तन्मय को बाहर तो निकाल लिया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। बैतूल जिला प्रशासन ने बताया कि बोरवेल में गिरे आठ वर्षीय तन्मय साहू की मौत हो गई है.
इससे पहले तन्मय को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही थी। 56 घंटे में 45 फीट खुदाई का काम पूरा होने के बाद हॉरिजोंटल सुरंग बनाने के लिए हैंड ड्रिलर से तीन फीट तक सुरंग की खुदाई कर ली गई थी। बच्चे को निकालने के लिए सात फीट की ड्रिलिंग भी शुरू की गई। शुक्रवार तड़के चार बजे तक उसे निकालने की संभावना जताई गई थी। लेकिन इन कोशिशों के बावजूद तन्मय को बचाया नहीं जा सका।
बता दें कि 8 साल का तन्मय मंगलवार शाम से ही बोरवेल में फंसा हुआ था. 55 फीट की गहराई पर फंसे तन्मय को बचाने के लिए 84 घंटे का लंबा रेस्क्यू अभियान चलाया गया. पानी और पत्थरों की वजह से प्रशासन को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.