एक बार फिर ऑटोसेक्टर पर हुकूमत करने वापस आ रही है Yamaha RX100, लग्जरी फीचर्स के आगे Bullet की उड़ेंगी धज्जियाँ

एक बार फिर ऑटोसेक्टर पर हुकूमत करने वापस आ रही है Yamaha RX100, लग्जरी फीचर्स के आगे Bullet की उड़ेंगी धज्जियाँ। 90 की दशक की यामाहा बाइक्स हर किसी को याद है। 1980 से हाल तक लोकप्रिय रही Yamaha RX100 बाइक अपनी स्पीड के लिए पहचानी जाती थी। हालांकि, कंपनी ने कुछ साल पहले इस बाइक को बंद कर दिया था। लेकिन, इसे फिर से नए बदलाव के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यामाहा ने घोषणा की है कि नेक्स्ट जेनरेशन की Yamaha RX100 को बड़े इंजन और एडवांस फीचर्स के साथ फिर से लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़िए – अभी नहीं तो कभी नहीं अब सपनो का महल बनाना हुआ आसान, Sariya Cement के भाव बड़े बदलाव के साथ जारी
एक बार फिर ऑटोसेक्टर पर हुकूमत करने वापस आ रही है Yamaha RX100, लग्जरी फीचर्स के आगे Bullet की उड़ेंगी धज्जियाँ
नई Yamaha RX100 के इंजन में होंगा बदलाव

कम्पनी नई Yamaha RX100 को पहले से ज्यादा पॉवरफुल इंजन के साथ मार्केट में पेश कर सकती है। नई यामाहा rx100 में आपको 150 सीसी के आस पास इंजन देखने मिल सकता है। जिससे की इसके साउंड में भी बदलाव देखने मिल सकता है। यह बाइक नए अवतार में बहुत ही खास हो सकती है।
यह भी पढ़िए – इस तारीख को आ सकता है MP Board के कक्षा 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकते है चेक
2026 में हो सकती है मार्केट में एंट्री

बहुत जल्द ही आपको युवाओ की पसंदीदा बाइक Yamaha RX100 नए अवतार में नजर आयेंगी। यामाहा मोटर इंडिया के चेयरमैन ने कहा कि हम RX100 को वापस लाना चाहते हैं, जिसमें बीएस6 इंजन हो सकते हैं। इसे बेहतर स्टाइल और फीचर्स के साथ पेश करना बड़ी चुनौती है, जिसे संभव बनाने की कोशिश जारी है। हो सकता है कि इसे कुछ और नेमप्लेट के साथ साल 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है।
एक बार फिर ऑटोसेक्टर पर हुकूमत करने वापस आ रही है Yamaha RX100, लग्जरी फीचर्स के आगे Bullet की उड़ेंगी धज्जियाँ
नई Yamaha RX100 के फीचर्स के होंगा बदलाव

आपको बता दे कि पुरानी Yamaha RX100 का इंजन Air-Cooled, Single-Cylinder था। यह 7 Port Torque जनरेट करती थी। एक सिलेंडर के साथ इसमें 11 PS और 7500 rpm की क्षमता थी। उस समय यह बाइक 10.39 Nm का टॉर्क की क्षमता रखती थी। इसमें फ्रंट और बैक दोनों ड्रम ब्रेक थे और इसकी टंकी में 10 लीटर पेट्रोल रखने की क्षमता थी। पहले यह केवल किक स्टार्ट में आती थी। लेकिन कंपनी के मुताबिक अब इसे पूरा बदल दिया जाएगा। इसमें एबीएस ब्रेक होगा, एलॉय व्हील के साथ यह बाइक पूरी तरह डिजिटल होगी। बटन व किक स्टार्ट सिस्टम होंगे। यह लग्जरी फीचर्स से सब की पहली पसंद बन जायेंगी।