एक बार फिर फाडू वापसी हो गयी है नए दमदार फीचर्स के साथ मारुती Alto 800 की, अब तक की सबसे कम कीमत वाली गाड़ी

0
Alto 800

Alto 800 : एक बार फिर फाडू वापसी हो गयी है नए दमदार फीचर्स के साथ मारुती Alto 800 की, अब तक की सबसे कम कीमत वाली गाड़ी। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने पंसदीदा कार ऑल्टो 800 के बीएस 6 इंजन वाले वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस कार के नए वेरिएंट में पहले से ज्यादा सुरक्षा मानक दिए गए हैं। कार को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। नई मारुती सुजुकी आल्टो सबकी चहेती कार में से एक है।

नई मारुती सुजुकी आल्टो 800 में ड्युल टोन कलर थीम देखने को मिल जाती है

नई Maruti Alto 800 कार में बीएस-6 नॉर्म्स वाले इंजन के साथ ही कई बदलाव देखने को मिल जाते है। नई मारुती ऑल्टो में नए डिजाइन का बंपर और साइड फेंडर देखने को मिल जाते है। नई मारुती आल्टो के डेशबोर्ड और सीटों दोनों को ड्युल टोन कलर थीम देखने को मिल जाती है। मारुति ने आल्टो कार में एक ब्लू टूथ से लैस स्मार्ट प्ले डॉक दिया है, इसमें स्मार्टफोन को लगाकर कार के टचस्क्रीन की तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़िए – CG Time Table : छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल, देखिये कब से शुरू होंगे पेपर

मारुती सुजुकी आल्टो में कीलेस एंट्री के ऑप्शन दिया गए

मारुती सुजुकी कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स के तहत नई Maruti alto 800 में ड्राइवर एयरबैग, एबीएस-ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर अलर्ट सिस्टम के साथ ही स्पीड अलर्ट सिस्टम भी दिए गए है। नई मारुती Alto 800 में ड्युल एयर बैग कार के टॉप वेरिंएट VXI में मिल जाता है। मारुती आल्टो कार के टॉप वेरिएंट में कीलेस एंट्री का विकल्प भी देखने को मिल जाता है।

नई मारुती सुजुकी आल्टो 800 में मजबूत इंजन दिया गया है

नई Maruti Suzuki Alto में 796 cc का F8D 3 सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 69 nm टॉर्क के साथ 47bhp पावर जेनरेट के साथ आता है। नई मारुती आल्टो कार में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिल जाते है। मारुती कंपनी का दावा है कि आल्टो कार 22.05 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

ये भी पढ़िए – Pathan Movie पर मच रहा है तेजी से बवाल, दीपिका के अलावा इन एक्ट्रेस की भगवा बिकनी ने मचाई सनसनी जाने क्या है माजरा

नई मारुती सुजुकी आल्टो 800 की कीमत

नई मारुती सुजुकी आल्टो कार में सुरक्षा मानक बढ़ने के कारण इसके बेस वेरिएंट 2.94 लाख रुपये रखी गई है। इसके LXi मॉडल 3.5 लाख में खरीद सकते है। नई मारुती आल्टो के VXi वेरिएंट 3.72 लाख रखी गई है। इस तरह नई ऑल्टो पहले के मुकाबले 22 से 28 हजार रुपये तक महंगी देखने को मिल जाती है। .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed