Yamaha RX100: एक बार फिर मार्केट में राज करने वापस आ रही है Yamaha RX100, बेहतरीन लुक और दमदार फीचर्स के साथ मचाएगी तबाही

0

yamaha rx100

Yamaha RX100: Yamaha RX100 कंपनी की बेहद लोकप्रिय बाइक रही है। भारत में 1985 से 1996 तक इस बाइक की धूम मच थी। इस बाइक को हमेशा इसके हल्के वजन, शानदार परफॉर्मेंस और किफायती कीमत के लिए सराहा गया। यह मोटरसाइकिल ड्रैग रेसर्स के बीच भी काफी लोकप्रिय थी। अब कंपनी की यह लोकप्रिय बाइक फिर से भारतीय सड़कों पर नजर आ सकती है। हालांकि कंपनी ने जुलाई 2022 में ही पुष्टि कर दी थी कि वह भारत में लोकप्रिय Yamaha RX100 बाइक को वापस लाएगी। इसे आधुनिक डिजाइन के साथ और पावरफुल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। Yamaha के इंडिया चेयरमैन ईशिन चिहाना ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि कंपनी एक नए मॉडल को Yamaha RX100 ब्रांड नेम के साथ वापस लाएगी।

ये भी पढ़िए –Kisan Yojana : किसानों के लिए खुशखबरी बस करे एक मिसकॉल और खाते में आ जायेंगे पैसे, ऐसी है प्रक्रिया

Yamaha RX100

All-New Yamaha RX100

इस बाइक में कंपनी R15 V4 के 155cc, सिंगल-सिलेंडर, फोर-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन का उपयोग कर सकता है। यूनिट 18.4 bhp की अधिकतम पावर और 14.2NM टार्क पैदा करती है। दोपहिया वाहन निर्माता ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि नया Yamaha RX100 का लॉन्च 2026 के बाद ही होगा। Yamaha RX100 के पिछले वर्जन की बात करें, तो इसे 98cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ टू-स्ट्रोक तकनीक के साथ पैक किया गया था। मोटर 11bhp की अधिकतम शक्ति और 10.39Nm का टार्क जेनरेट करता था। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स था और इसका कर्ब वेट 98kg था। बाइक में एक अनोखा एग्जॉस्ट नोट था, जो युवा राइडर के बीच काफी लोकप्रिय था। मॉडल को तीन पेंट स्कीम यानी ब्लैक, पीकॉक ब्लू और चेरी रेड में पेश किया गया था।

Yamaha RX100: एक बार फिर मार्केट में राज करने वापस आ रही है Yamaha RX100, बेहतरीन लुक और दमदार फीचर्स के साथ मचाएगी तबाही

Yamaha RX100

Yamaha RX100 आधुनिक डिजाइन से होगी लैस

Yamaha के इंडिया चेयरमैन ईशिन चिहाना के मुताबिक, नई Yamaha RX100 में आधुनिक डिजाइन होगी। हालांकि यह निश्चित रूप से दोपहिया निर्माता के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। उन्होंने कहा कि नया RX100 ब्रांड शक्तिशाली इंजन और डिजाइन के साथ एक प्रभावशाली पैकेज होगा। वैसे, देखा जाए तो अभी भी मार्केट में बाइक के पुराने मॉडल की डिमांड भी बनी हुई है, क्योंकि कंपनी इसके स्पेयर पार्ट्स और कंपोनेंट्स उपलब्ध कराती रहती है। चिहाना के मुताबिक, कंपनी अगले तीन वर्षों में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना भी बना रही है। अभी तक आने वाले Yamaha इलेक्ट्रिक स्कूटर्स टेस्टिंग फेज में हैं। वर्ष 2025 तक जापानी दोपहिया निर्माता भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर सकता है।

NMax 155 स्पोर्ट्स स्कूटर

कंपनी NMax 155 स्पोर्ट्स स्कूटर पर विचार कर रही है, जिसमें 155cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन है। मोटर को वीवीए (वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन) तकनीक के साथ पेश किया जा सकता है। CVT गियरबॉक्स के साथ स्कूटर 15.36PS की शक्ति और 13.9Nm का टार्क देता है। इसका फ्यूल टैंक Yamaha Aerox से बड़ा है और यह सीट के नीचे ज्यादा स्पेस है। Yamaha NMax 155 में LED हेडलैंप, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12V चार्जिंग सॉकेट, आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, इंजन इम्मोबिलाइजर के साथ कीलेस स्टार्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS (एंटी) जैसे फीचर्स हैं।

ये भी पढ़िए –Dap Urea Rate : किसानों के लिए नए साल पर बड़ी खुशखबरी कम हो गए DAP और Urea के भाव, एक बोरी मिलेंगी सिर्फ इतने रुपये में

ये भी पढ़िए –Babita Sister : बबिता जी अपनी बहन की खूबसूरती के आगे लगती है फीकी, बहन को देख जेठालाल भी भूल गए बबिता जी को, तस्वीरें हो रही तेजी से वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed