Pathaan Movie Collection : एक बार फिर शाहरुख खान बने बॉक्स ऑफिस के किंग, अब तक हो गयी रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Pathaan Movie Collection

Pathaan Movie Collection : क बार फिर शाहरुख खान बने बॉक्स ऑफिस के किंग, अब तक हो गयी रिकॉर्ड तोड़ कमाई। बॉलीवुड के किंग ने एक बार फैंस के दिलों पर पठान मूवी के जरिये जलवा बिखेर दिया है। पठान एक के बाद सारे रिकॉर्ड तोड़ते जा रही है। शाहरुख खान की पठान बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। रिलीज के बाद से ही यह फिल्म हर दिन एक नया रिकॉर्ड कायम कर रही है। फिल्म की बंपर कमाई को देखकर दिग्गज भी हैरान है। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि पहले वीकएंड में कोई फिल्म इतना जबर्दस्त कलेक्शन भी कर सकती है।

तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी जानकारी

तरण आदर्श ने दुनिया भर में कलेक्शन का रिपोर्ट शेयर करते हुए ट्वीट किया, Pathaan 429 करोड़ दुनिया भर में. भारत: 265 करोड़, विदेश: 164 करोड़ दुनिया भर में कुल: 429 करोड़. एक अन्य ट्वीट में भारत में पठान की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट को शेयर करते हुए तरण आदर्श ने लिखा, पठान इतिहास को फिर से लिख रही है… चार दिनों में तीसरी बार नया रिकॉर्ड. 

यह भी पढ़िए – शादी से पहले Urfi Javed हुई प्रेग्नेंट! तस्वीरें देख फैंस के उड़ गए होश, जाने क्या है मामला

एक्सटेंडेड वीकएंड में 280 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई के बाद फिल्म ने मंडे टेस्ट को पूरे अंकों के साथ पास कर लिया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने सोमवार को 23 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 303.75 करोड़ हो गया है। बता दें कि इन आंकड़ों के बाद अब शाहरुख भी 300 करोड़ी क्लब में शामिल हो गए हैं। इससे पहले उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस थी। 

यह भी पढ़िए – पत्रकार पोपटलाल की असल पत्नी है हुर की परी, हॉटनेस फ़ैल है बबिता जी, तीन बच्चों के पिता है पोपटलाल

शाहरुख खान बने बॉक्स ऑफिस किंग

किंग की मूवी एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बनाते जा रही है। पठान की सफलता के बाद शाहरुख खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस किंग बन गए हैं। फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन यानि शनिवार तक वर्ल्ड वाइड 429 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं 5वें दिन यह आंकड़ा 500 करोड़ के भी पार हो गया है। दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में पठान के ज्यादातर शो हाउसपुल जा रहे हैं। फिल्म को लॉन्ग वीकेंड का भी जबरदस्त फायदा मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed