Corona News : एक बार फिर सताने लगा है कोरोना, चीन के कई जगहों पर भयावह स्थिति तमाम देश दहशत में

0
corona

Corona News : चीन के वुहान शहर से शुरू हुए वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से एकबार फिर दुनिया दहशत में आने लगी है। ठंड बढ़ने के साथ ही चीन में वैश्विक महामारी कोरोना एकबार फिर विस्फोटक स्थिति में पहुंचने लगी है। तकरीबन दो साल पहले 2020 में ठंड की शुरुआत के साथ वुहान में जिस तरह से कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई थी, ठीक उसी तरह इस साल 2022 नवंबर महीने के आखिरी हफ्ते में चीन में कोरोना की स्थिति विस्फोटक बनती दिख रही है।

यहां पिछले कई दिनों फिर से कोरोना के मामले में में बड़ी तेजी देखी जा रही है। आज लगातार दूसरा दिन है जब चीन में कोविड 19 के 40,000 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। वहीं आज लगारातर पांचवां दिन है जब चीन में एक दिन में 30,000 से ज्यादा कोरोना के केस आए हैं। पिछले 24 घंटे में चीन में कोरोना के 40,052 मामले सामने आए हैं। इससे पहले सोमवार को चीन कोरोना के 40,347 नए केस दर्ज किए गए थे। हालांकि सोमवार के मुकाबले आज चीन में कोविड 19 के 295 कम नए केस सामने आए हैं।

यह भी पढ़िए – 1 December से होने जा रहे है बड़े बदलाव जानना होगा जरूरी, गैस की कीमतों में होंगी कटौती

चीन में सख्त जीरो कोविड पॉलिसी, सड़कों पर उतरे लोग

चीन में सख्त जीरो कोविड पॉलिसी लागू है। कोरोना का प्रसार रोकने के लिए चीन में लॉकडाउन, बड़े स्तर पर टेस्टिंग और यात्रा संबंधी प्रतिबंध लगाए गए हैं। कोरोना के मामले के तीसरे साल में जाने के बीच चीन में एक के बाद एक पाबंदियों और सख्त गाइडलाइंस ने लोगों को थका दिया है और गुस्से में भी भर दिया है। झोंगझोउ में लॉकडाउन समेत कई सख्त कोविड नियमों और वेतन विवाद को लेकर जबरदस्त नाराजगी देखी गई। यहां कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी हुई।

चीनी आईफोन फैक्टरी में प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को पीटा गया

दूसरी ओर, चीन स्थित एप्पल आईफोन के दुनिया के सबसे बड़े कारखाने में कर्मचारियों को कोरोना वायरस के कारण लागू प्रतिबंधों के बीच संविदा संबंधी विवाद के चलते पीटा गया और हिरासत में रखा गया। सोशल मीडिया पर बुधवार को पोस्ट किए गए कुछ वीडियो में यह नजर आ रहा है और प्रत्यक्षदर्शियों ने भी यह जानकारी दी।

कई जगह लॉकडाउन की स्थिति

चीन के कई प्रांतों में हालात अब लॉकडाउन जैसे बन गए हैं। चीन ने हाल ही में स्थानीय लॉकडाउन, सामूहिक टेस्टिंग, यात्रा प्रतिबंध और अन्य कई प्रतिबंध लागू किए हैं। लॉकडाउन और कई प्रतिबंधों ने आबादी को हताशा में छोड़ दिया है।

गौरतलब है कि चीन से ही महामारी कोरोना के संक्रमण ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया था, हालांकि, अभी भी कई देश इस वायरस के संक्रमण से घिरे हुए है। कोरोना वायरस की अबतक कई लहर अपना कहर बरपा चुकी है। फिलहाल वर्तमान समय में घातक वायर कोरोना बेहद हद तक काबू में है, वरना पहले इस वायरस ने जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed