Maruti Car : एक बार फिर तबाही मचाने आ रही है maruti की यह धांसू कार, दमदार माइलेज से जीत लेंगी सबका दिल

Maruti Car : Maruti Suzuki पहले ही अपनी एक न्यू कार की जानकारी शेयर कर चुकी है। यह Maruti Suzuki S-Presso mini SUV होगी और इसका नाम Maruti S-Presso Extra Edition होगा। जल्द ही यह कार बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और इसकी कीमत का भी खुलासा होगा।

इस कार में कई कॉस्मेटिक बदलाव और स्पोर्टी ट्रीटमेंट मिलेंगे। इसमें न्यू केबिन फीचर्स नजर आएंगे। यह कार Maruti S-Presso के टॉप ट्रिम VXi पर बेस्ड होगी। लेकिन अभी तक इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन जल्द ही इस स्पेशल एडिशन की कीमत पर से पर्दा उठेगा। साथ ही इसके साथ एक्स्ट्रा असेसरीज मिलेंगी, जिसके लिए एक्स्ट्रा रकम चुकानी होगी।
यह भी पढ़िए – मार्केट में आ रही 520km की रेंज के साथ ये दमदार फीचर्स वाली कार, लांच होते गई ख़त्म कर देगी Toyota innova का अस्तित्व

मारुति सुजुकी ने एस-प्रसो का नया एडिशन पेश किया है. S-Presso Xtra एडिशन हैचबैक कार में ‘एक्स्ट्रा’ फीचर्स लाया है. कंपनी बहुत जल्द एस-प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन को लॉन्च कर सकती है. अपकमिंग एडिशन के एक्स्टीरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव किए जाएंगे.

S-Presso Xtra एडिशन में कई शानदार अपडेट्स दी गई हैं. इसमें फ्रंट स्किड प्लेट, ग्रिल पर क्रोम गार्निश, व्हील ऑर्क पर ब्लैक क्लैडिंग, डोर क्लैडिंग के साथ ही कलर्ड इंटीरियर एक्सेंट शामिल हैं. नए एडिशन की कॉस्मैटिक अपग्रेड्स से एस-प्रेसो को शानदार अपीयरेंस मिलेगा. वहीं, डीलर लेवल पर कार के एक्स्ट्रा एडिशन में एक्सेसरीज फिट कराई जा सकती है.

मारुति कि इस upcoming car के इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। स्टैंडर्ड वर्जन में 1.0L, K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 66bhp और 89Nm का टॉर्क जनरेट कर सकेगा। इसमें 5-speed मैनुअल और AMT यूनिट का इस्तेमाल किया है।