फिर आतंक मचाने आ रही टाटा सूमो,लग्जरी फीचर्स और पॉवरफुल इंजन से बोलेरो का कर देंगी सूपड़ा साफ

फिर आतंक मचाने आ रही टाटा सूमो,लग्जरी फीचर्स और पॉवरफुल इंजन से बोलेरो का कर देंगी सूपड़ा साफ देश के SUV गाड़ियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए Tata Motors अपनी नई कार को पेश करने की तैयारी करने में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक कंपनी का ये प्लान सबसे शानदार SUV टाटा सूमो के नए मॉडल को मार्केट में उतारने का है। ये SUV कार अपने टाइम में काफी चर्चा मे थी, नए वेरिएंट में कंपनी ग्राहकों को ज्यादा बड़ा स्पेस देने वाली है, इस कार की लोकप्रियता ने एक बार फिर इसकी वापसी कराने पर टाटा को मजबूर कर दिया है। फीचर्स से लुक तक में आपको कुछ न कुछ नया देखने को मिलेगा, इसे काफी हदतक नए बेस पर तैयार किया गया है।
Tata Sumo 2023 का इंजन

फिर आतंक मचाने आ रही टाटा सूमो,लग्जरी फीचर्स और पॉवरफुल इंजन से बोलेरो का कर देंगी सूपड़ा साफ
जैसा की आपको बता दे नई Tata Sumo कार डीजल और पेट्रोल इंजन में लॉन्च की जा सकती है. साथ ही इसे हाईब्रिड अवतार देने की भी बात सामने आ रही है. डीजल इंजन के साथ कार 140 बीएचपी की पावर जनरेट करेगी. वहीं इसका माइलेज भी कंपनी 20 प्लस ही रखने की कोशिश करेगी. हालांकि इंजन या डिजाइन को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई भी खुलासा नहीं किया है. इसमें आपको दमदार माइलेज भी मिलेंगा।
Tata Sumo 2023 के नए अपडेटेड फीचर्स

नई tata sumo में क्रूज कंट्रोल, ADAS, सनरूफ, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बड़ी स्क्रीन का म्यूजिक सिस्टम, हैंड्स-फ्री मोबाइल फ़ोन रिसेप्शन, रूफ माउंटेड एसी, फॉग लैंप, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो जैसे तमाम फीचर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही कंपनी इसे कई वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी.
यह भी पढ़िए-कातिलाना अदाओ में आ रही है टाटा की नैनो इलेक्ट्रिक लाजवाब फीचर्स के साथ मार्केट में मचाएंगी आतंक
Tata Sumo 2023 का मुकाबला

फिर आतंक मचाने आ रही टाटा सूमो,लग्जरी फीचर्स और पॉवरफुल इंजन से बोलेरो का कर देंगी सूपड़ा साफ
जैसे ही टाटा सूमो के नए अवतार की मार्केट में एंट्री होंगी अच्छी 7 सीटर गाड़ियों का मार्केट डाउन हो जायेंगा। एक समय में पुरे ऑटोसेक्टर टाटा सूमो का राज चलता था। एक बार फिर अपनी धमाकेदार एंट्री से महिंद्रा बोलेरो, मारुती एर्टिगा और किआ करेन्स को कड़ी टक्कर दे सकती है।