Force ने लांच की 10 सीटर वाली बड़ी कार, अब पूरी फैमिली करेंगी एक साथ सफर, कीमत भी है कम

0
Force Citiline

Force ने लांच की 10 सीटर वाली बड़ी कार, अब पूरी फैमिली करेंगी एक साथ सफर, कीमत भी है कम। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स ने आज अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को नया अपडेट देते हुए अपनी नई एमपीवी Force Citiline को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से सजी इस पावरफुल एमपीवी में एक साथ 10 लोग सफर कर सकते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 15.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इससे पहले कंपनी ने Urbania premium को लॉन्च किया था.

यह भी पढ़िए – ददु की ज़माने की Yamaha RX100 आ रही है नए किलर अवतार में, एंट्री होते ही मार्केट में आयेंगा भूचाल, साउंड फिर बनायेंगा दीवाना

Force ने लांच की 10 सीटर वाली बड़ी कार, अब पूरी फैमिली करेंगी एक साथ सफर, कीमत भी है कम

आसानी से बैठ सकते है 10 लोग

इस MPV में नयी ग्रिल के साथ, नया फ्रंट फेसिया देखने को मिलता है. इसमें ब्लैक फिनिश ओआरवीएम और डोर हैंडल्स के अलावा बाकी सब बॉडी कलर्ड पैनल्स हैं. वहीं इसके सिटिंग लेआउट की बात करें तो इसमें 2+3+2+3 का फ्रंट-फेसिंग सीटिंग लेआउट दिया गया है, यानी पहली लाइन में ड्राइवर और को-पैसेंजर, दूसरी लाइन में तीन सवारी, तीसरी लाइन में दो सवारी और सबसे लास्ट वाली लाइन में तीन सवारी के हिसाब से बैठने की जगह दी गयी है. इस कार की तीसरी और चौथी लाइन में घुसने और निकलने के लिए दूसरी लाइन में 60:40 स्प्लिट बकेट सीटें दी गई हैं.

यह भी पढ़िए – इन Webseries में है बोल्ड सीन्स की भरमार, देखते ही छुड़ा देंगी पसीने, घर पर अकेले है तब ही देखे

Force Citiline MUV का इंजन

Force Citiline MUV में एक Mercedes-Benz से लिया गया FM 2.6 CR टर्बो डीजल इंजन मिलता है जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा गया है। यह इंजन 91bhp का पावर और 250Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसके आगे और पीछे दोनों हिस्सों में हाइड्रोलिक टेलेस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है.

Force ने लांच की 10 सीटर वाली बड़ी कार, अब पूरी फैमिली करेंगी एक साथ सफर, कीमत भी है कम

Force Citiline MUV के फीचर्स

Force Citiline कई फीचर्स के साथ आती है, जिसमें पावरफुल डुअल एयर कंडीशनिंग, सेंट्रल लॉकिंग पावर विंडो, मल्टीपल यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, बॉटल होल्डर, और सामान रखने के लिए फोल्डिंग-टाइप लास्ट-रो सीट शामिल हैं. इसमें 2-डिन हेड यूनिट मिलती है, हालांकि स्पीकर या स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल नहीं मिलते.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed