Fortuner को मार्केट में खदेड़ने नए अवतार में आ रही है Tata Safari Facelift, दमदार इंजन के साथ होंगी मार्केट में ताबड़तोड़ एंट्री

0
Tata Safari Facelift

Fortuner को मार्केट में खदेड़ने नए अवतार में आ रही है Tata Safari Facelift, दमदार इंजन के साथ होंगी मार्केट में ताबड़तोड़ एंट्री। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors अपनी दो लोकप्रिय एसयूवी – Harrier और Safari को अगले साल बड़े अपडेट के साथ उतारने की तैयारी में है। ऐसी उम्मीद है कि ये दोनों एसयूवी नए अपडेट के साथ साल 2024 की शुरुआत में नए अवतार में एंट्री करेंगी। कंपनी कुछ समय से दोनों एसयूवी के नए मॉडलों की टेस्टिंग कर रही है। इस बीच नई सफारी फेसलिफ्ट के बारे में कुछ खास डिटेल्स सामने आई हैं। 

यह भी पढ़िए – इन Web Series को देखे बंद कमरे में अकेले, इंटिमेट सीन से है भरपूर, भूलकर भी नहीं देखे परिवार वालो के सामने

Tata Safari Facelift 2023 look

Tata Safari Facelift 2023 के थोड़े बेहतर डिजाइन और किलर लुक के साथ आने की संभावना है। ज्यादातर कॉस्मेटिक बदलाव फ्रंट फेसिया में किए जाएंगे। इसमें सिल्वर फिनिश होल के साथ एक नया ग्रिल और शार्प LED DRL के साथ ज्यादा सर्कुलर हेडलैंप होंगे। इसके अलावा कार निर्माता कुछ नई कलर स्कीम की पेशकश भी कर सकता है। इस अवतार में यह काफी आकर्षक होंगी

यह भी पढ़िए – सिर्फ 15000 रूपये में Hero Splender को बना सकते हो अपना, आज दमदार माइलेज से Bajaj Platina को दी देती है मात

Tata Safari Facelift 2023 Features

टाटा की इस गाड़ी में आपको बहुत से नए फीचर्स देखने मिलेंगे। इस समय Tata Safari SUV मॉडल लाइनअप डार्क एडिशन, एडवेंचर एडिशन, काजीरंगा एडिशन, जेट एडिशन और गोल्ड एडिशन सहित कुल 36 वैरिएंट्स में आती है। इसमें लेदरेट अपहोल्स्ट्री, iRA कनेक्टेड कार फीचर्स, पैनोरमिक सनरूफ, 9 स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम, 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0-इंच TFT डिस्प्ले के साथ पार्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6-वे इलेक्ट्रिक एडजस्ट ड्राइवर सीट, 6 एयरबैग, हिल डिसेंट कंट्रोल, Isofix चाइल्ड सीट एंकर और ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स को मौजूदा मॉडल की तरह आने वाले मॉडल से भी दिया जाएगा। 

Tata Safari Facelift 2023 Engine

नई गाड़ी में आपको दमदार इंजन देखने मिलेगा। Tata Safari एसयूवी इस समय सिर्फ डीजल इंजन के साथ आती है। नई 2023 टाटा सफारी फेसलिफ्ट में भी 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। यह इंजन 168 bhp का पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed