Second Hand Car : गाड़ी खरीदने का सपना होगा पूरा मारुती की यह कारे मिल रही है सिर्फ 3 लाख रूपये में, कम पैसे में होगा लम्बा सफर तय

0
Maruti Alto 800 LXI

Second Hand Car : गाड़ी खरीदने का सपना होगा पूरा मारुती की यह कारे मिल रही है सिर्फ 3 लाख रूपये में, कम पैसे में होगा लम्बा सफर तय ,आज के समय में बढ़ती हुई पेट्रोल डीजल की कीमत से आम आदमी बहुत परेशान है। जिससे आज के समय में इलेक्ट्रिक और CNG गाड़ियों पर लोगो की ज्यादा नजर है। कोई भी व्यक्ति CNG कार क्यों खरीदता है? सबसे पहला कारण है माइलेज. पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी पर कार ज्यादा माइलेज ऑफर करती है, जिससे कार मालिक के लिए उसे चलाने में का खर्च घट जाता है. इसके अलावा, दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि CNG से कार को चलाने पर कम वायु प्रदूषण होता है. लेकिन, सिर्फ पेट्रोल फ्यूल वाली कारों के मुकाबले वह कारें ज्यादा महंगी होती हैं, जिनमें पेट्रोल इंजन के साथ में CNG किट भी ऑफर की जाती है. इसीलिए, हम आपके लिए कुछ पुरानी CNG कारों की जानकारी लाए हैं, इन्हें हमने मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर 20 जनवरी की सुबह देखा है. यह सभी कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इनकी कीमत तीन लाख रुपये से शुरू है.

यह भी पढ़िए – घर बनाने वालो के मजे ही मजे Sariya Cement के भाव आ गये आसमान से जमीन पर, देखिये आज के ताजा भाव

यहां लिस्टेड Maruti Alto 800 LXI के लिए 2.98 लाख रुपये मांगे गए हैं. यह फर्स्ट ओनर कार कुल 99 813 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन के साथ ही CNG भी है. कार का रजिस्ट्रेशन मानेसर का है. यह 2018 मॉडल की कार है और बिक्री के लिए मानेसर में ही उपलब्ध है.

यह भी पढ़िए – आ रही है 320km दमदार रेंज वाली Citroen eC3, नए फीचर्स के साथ टाटा tiago के नाक में करेंगी दम

यहां लिस्टेड Maruti Wagon R LXI (O) के लिए 3.81 लाख रुपये मांगे गए हैं. यह फर्स्ट ओनर कार कुल 108130 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें भी पेट्रोल इंजन के साथ-साथ CNG किट भी है. कार का रजिस्ट्रेशन गुरुग्राम का है. यह भी 2018 मॉडल कार है और बिक्री के लिए गुरुग्राम में है.

यह भी पढ़िए – ऑटोसेक्टर में Mahindra Bolero अपने नए अवतार में जीत लेगी सबका दिल, पॉवरफुल इंजन के साथ मार्केट में होंगी एंट्री

यहां लिस्टेड Maruti Alto 800 LXI के लिए 3.75 लाख रुपये मांगे गए हैं. यह फर्स्ट ओनर कार कुल 129230 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन के साथ CNG किट भी लगी है. कार का रजिस्ट्रेशन पुणे का है. 2018 मॉडल की यह कार बिक्री के लिए पुणे में मौजूद है.

यहां लिस्टेड Maruti Celerio VXI के लिए 4 लाख रुपये मांगे गए हैं. यह फर्स्ट ओनर कार 179659 किलोमीटर चली हुई है. इसमें भी CNG किट लगी है. कार का रजिस्ट्रेशन ठाणे का है. 2018 मॉडल की यह कार ठाणे में ही बिक्री के मौजूद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed