Tata Electric Car : गाड़ी खरीदने वालो के लिए बड़ी खुशखबरी टाटा ने लांच कर दी 450km रेंज वाली इलेक्ट्रिक Tata Punch, डीजल गाड़ियों की करेंगी छुट्टी

Tata Electric Car

Tata Electric Car : आज ऑटो सेक्टर में लगभग सभी कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़िया पेश कर दी है। वैसे ही टाटा मोटर्स ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लांच कर दी है। Tata Motors की अपकमिंग Tata Punch EV को लेकर सामने आ रहीं सभी रिपोर्ट्स पर विराम लगाते हुए कंपनी ने इसे ग्रीन सिग्नल दे दिया है। माना जा रहा है कि यह इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक माइक्रो-एसयूवी कार होगी। वहीं, टाटा पंच ईवी प्रोजेक्ट को लेकर Tata Passenger and Electric Mobility के टॉप एग्जिक्यूटिव Vivek Srivatsa ने कन्फर्म किया है कि वह जल्द ही पंच ईवी को लॉन्च कर सकती है।

Tata Motors के पास चार EV models जिनको जो लांच हो चुकी है

फिलहाल Tata Motors के पास चार EV models है, जिन्हें लॉन्च किया जा चुका है। इस लिस्ट में Tata Tiago EV, Tata Tigor EV, Tata Nexon EV Prime और Tata Nexon EV MAX शामिल हैं

यह भी पढ़िए – Maruti Alto 800 ने अपने नए फाचर्स और लुक से बिखेर दिया जलवा, सिर्फ 3.39 लाख में बना सकते हो अपना

इंडिया में जल्द होगा Tata Punch का इलेक्ट्रिक वैरिएंट लांच

जैसा कि हमने बताया कि Tata Motors ने Tata Punch ICE-पावर्ड छोटी SUV पर आधारित Tata Punch EV प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। माना जा रहा है कि इलेक्ट्रिक टाटा पंच भारत की पहली ईवी माइक्रो-एसयूवी बन सकती है और कीमत के मामले में टाटा की टियागो ईवी और टिगोर ईवी के बीच इसे पेश किया जाएगा।

नए साल में लांच किया जा सकता है Tata Punch का इलेक्ट्रिक वैरिएंट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहना है कि Tata Punch EV ‘pipeline’ में है, जिसे आने वाले समय में पेश किया जा सकता है। हालांकि, अभी कंपनी ने इस प्रोडक्ट के लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, माना जा रहा है कि इस ई-कार को अगले साल 2023 के मिड में पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़िए – Best Mailage Bike : आज ही घर लाये कम कीमत और शानदार माइलेज वाली यह सुपर बाइक, 1 लीटर में होगा लम्बा सफर तय

Tata Punch होगी Tata के अल्फा प्लेटफार्म पर आधारित

बता दें कि Tata Punch Tata के ALFA प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो कि एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को एकोमोडेट कर सकता है। Tata Punch EV में हाई-वोल्टेज Ziptron इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का भी उपयोग किया जाएगा जो Tata Tiago, Tata Tigor और Tata Nexon में ड्यूटी करता है।

जानिए क्या होगी Tata Punch के इस इलेक्ट्रिक वर्जन की कीम

वहीं, पावरट्रेन ऑप्शन के आधार पर टाटा पंच ईवी की कीमत 10 – 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है। Tata Motors को Tata Tiago EV और एंट्री-लेवल Tata Nexon EV Prime के बीच पेश किया जा सकता है। साथ ही Tata Punch EV भारत में Citroen eC3 EV माइक्रो-एसयूवी के को चुनौती पेश कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed