Petrol Diesel Rate : गाड़ी की टंकी फुल करने से पहले देख ले पेट्रोल डीजल के भाव नहीं तो हो सकता है नुकसान , इन राज्यों में कम हो गए है भाव

0
Petrol Diesel Rate

Petrol Diesel Rate : ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं है. ब्रेंट क्रूड 83.92 डॉलर प्रति बैरल और डब्‍ल्‍यूटीआई 79.56 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. हर दिन की तरह आज भी सरकारी तेल कंपनियों ने देश में Petrol-Diesel के नए दाम जारी कर दिए हैं. देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है.

आज हरियाणा में Petrol 0.40 रुपये महंगा होकर 97.64 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं, राज्य में Diesel की कीमत 0.39 रुपये बढ़कर 90.47 रुपये प्रति लीटर हो गई है. पंजाब में Petrol 0.63 रुपये महंगा होकर 96.89 रुपये प्रति लीटर और Diesel 0.61 रुपये बढ़कर 87.24 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, केरल और ओडिशा में भी ईंधन के दाम बढ़े हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल में Petrol आज 0.44 रुपये सस्ता होकर 106.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. यहां Diesel की कीमत 0.41 रुपये गिरकर 93.49 रुपये प्रति लीटर हो गई है. प. बंगाल के अलावा तमिलनाडु, राजस्थान व गोवा में पेट्रोल कुछ सस्ता हुआ है.

यह भी पढ़िए – मिर्जापुर के Munna Bhaiya की बहन की खूबसूरती और स्माइल के आगे बड़ी बड़ी एक्ट्रेस भर्ती है पानी, लुक देख आप भी नहीं रोक पाओगे अपने आप को कमैंट्स करने में

इन महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमत (Petrol diesel price in these metros)

आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों  में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं।

शहरडीजलपेट्रोल
दिल्ली89.6296.72
मुंबई94.27106.31
कोलकाता92.76 106.03
चेन्नई94.24102.63

प्रतिदिन सुबह 6 बजे बदलते है पेट्रोल डीजल के भाव (Petrol diesel prices change every day at 6 am)

हर दिन रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट होते हैं. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अगर बदलाव होता है तो उसे 6 बजे अपडेट करती हैं. बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल आम पब्लिक को इतना महंगा पड़ता है.

यह भी पढ़िए – Weather Update : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठण्ड और इन जगहों पर होगी बारिश

SMS से पता करें आज के ताजा भाव (Know today’s latest price by SMS)

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं .Indian Oil के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भी पता कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed