गंगा भैस एक दिन में देती है 31 लीटर दूध, हर महीने होंगी अच्छी कमाई, इस साल बना दिया नया रिकॉर्ड

0
गंगा भैस एक दिन में देती है 31 लीटर दूध

गंगा भैस एक दिन में देती है 31 लीटर दूध, हर महीने होंगी अच्छी कमाई, इस साल बना दिया नया रिकॉर्ड। गंगा नाम की मुर्रा भैंस इन दिनों चर्चा में हैं. इस भैंस 1 दिन में 31 लीटर दूध देकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले भी ये भैंस कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा चुकी है. इस भैंस की कीमत 15 लाख रुपये की लग चुकी है. हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले किसान जयसिंह व उनकी पत्नी बीता इस भैंस के मालिक है. अब वह इसके जरिए नेशनल और इंटरनेशनल रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं.

यह भी पढ़िए – संजू बाबा अब तक 350 लड़कियों से बना चुके है अपने रिलेशन, इस एक्ट्रेस को भी नहीं छोड़ा संजू बाबा ने, नाम सुन आपके भी उड़ जायेंगे होश

गंगा भैस एक दिन में देती है 31 लीटर दूध, हर महीने होंगी अच्छी कमाई, इस साल बना दिया नया रिकॉर्ड

एक दिन में देती है इतना लीटर दूध

आपको बता दे की गंगा ने अब तक अपनी काबिलियत के चलते कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं. हाल ही में गंगा भैंस ने 1 दिन में 31 लीटर तक का दूध देने का नया रिकॉर्ड बनाया है. यह रिकॉर्ड इस भैंस ने पंजाब व हरियाणा में बनाया है. इसी के साथ इसने राष्ट्रीय डेयरी में प्रथम स्थान हासिल किया है. इस अवसर पर भैंस को अधिकारियों के द्वारा 21 हजार रुपए की ईनाम राशि से सम्मानित किया गया. इस भैंस के मालिक जयसिंह अब इसे नेशनल और इंटरनेशनल रिकॉर्ड के लिए तैयार कर रहे हैं.

यह भी पढ़िए – Xiaomi ने पेश किया अपना प्रीमियम 4 कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन, झकाझक कैमरा क्वालिटी से iPHONE को देंगा टक्कर

हर महीने होंगी अच्छी खासी कमाई

इस नस्ल की भैस का पालन से आप अच्छी कमाई कर सकते है। किसान जय सिंह ने बताया कि मुर्रा नस्ल की उनकी भैंस ने 1 दिन में 31 किलो 100 ग्राम दूध देकर पंजाब व हरियाणा के लिए इस साल रिकॉर्ड बनाया है. राष्ट्रीय डेयरी में गंगा ने प्रथम स्थान हासिल किया है. इस अवसर उन्हें 21 हजार रुपये की ईनाम देकर सम्मानित किया गया है. गंगा भैंस हर महीने 60 हजार रुपये का दूध देती है.

गंगा भैस एक दिन में देती है 31 लीटर दूध, हर महीने होंगी अच्छी कमाई, इस साल बना दिया नया रिकॉर्ड

गंगा का रखा जाता है विशेष ध्यान

इस भैस के मालिक अपनों की तरह इस भैस का ख्याल रखते है। इस भैस की दिन में 8 घंटे देखभाल की जाती है. प्रतिदिन नहलाया जाता है. हर पांच घटे के बाद भैंस को पानी पिलाया जाता है. किसान गंगा की दिन में 8 घंटे देखभाल की जाती है. गंगा भैंस ने अब तक कई कई इनाम जीते है. साल 2015 में एक दिन में 26 किलो 306 ग्राम दूध, साल 2017 में एक दिन में 26 किलो 900 ग्राम दूध, साल 2021 में एक दिन में 27 किलो 330 ग्राम दूध देकर गंगा ने इनाम जीता था. अब 2023 में 31 लीटर दूध देकर गंगा पंजाब और हरियाणा में इस साल का रिकॉर्ड बनाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed