गर्मी को मिनटों में गायब कर देंगा यह सस्ते खर्चे वाला AC , बिजली की भी करेंगा बचत

0

गर्मी को मिनटों में गायब कर देंगा यह सस्ते खर्चे वाला AC , बिजली की भी करेंगा बचत। गर्मी शुरू होते ही एसी की डिमांड में भी तेजी आ जाती है. हर कोई तलाश कर रहे है कौन सा एसी खरीदा जाए. अभी यदि एक टन का एक अच्छा एयर कंडीशनर (1 Ton AC) लेना हो तो कम से 30 हजार रुपये तो लगेंगे ही. यह कीमत इतनी है कि हर घर में AC लगना मुमकिन नहीं. गरीब लोग इतना महंगा AC नहीं लगवा सकते. पैसे का जुगाड़ करके लगवा भी लें तो बिल भरना मुश्किल हो जाएगा. परंतु अब एक ऐसा एयर कंडीशनर (AC) आ गया है, जिसने इन दोनों समस्याओं का हल एकसाथ दे दिया है. मतलब ये कि कीमत में आधा है, जबकि बिजली एक कूलर के बराबर खाता है.

यह भी पढ़िए – पेट्रोल डीजल गाड़ियों की बैंड बजाने आ रही है Tata Safari EV, दमदार रेंज से मार्केट में ढायेंगी अपना कहर

यह है वह खास डिवाइस

यहां एक ऐसे एयर कंडीशन के बारे में बताया जा रहा है जो नाम मात्र बिजली बिल के खर्च पर आपको शिमला वाली फील देता है. इसको गुजरात की कंपनी ने बनाया है. इस कंपनी का नाम Tupik है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह AC मात्र कूलर की जितनी बिजली में जबरदस्त ठंड देता है यानी इसके द्वारा किया गया बिजली केवल 400 वाट होता है. डिवाइस की खासियत है कि इसे फिट करने के लिए किसी एक्सपर्ट या अलग से इलेक्ट्रीशियन बुलाने की जरूरत नहीं होती है. 13 किलो वाला Tupik AC एक बेड एसी है जिसे डबल बेड के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह भी पढ़िए – Activa का खेल ख़त्म जल्द आ रही है Suzuki की दमदार स्कूटर, दमदार माइलेज के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Tupik AC के फीचर्स

tupik एसी को कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकता है। Tupik AC की कीमत 12,490 रुपये है। जबकि 0.5 टन स्पिलिट एसी की कीमत 17,650 रुपये है। यह एसी 375W बिजली की खपत करती है। Tupik डबल बेड एसी की कीमत 19,900 रुपये है। वही Tupik सिंगल बेड एसी की कीमत 17,900 रुपये है। इस एसी की खरीद पर कंपनी 22 फीसद डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed