गाय की ये नस्ल देती है एक दिन में 80 लीटर दूध, दूध की कीमत भी इतनी की किसान भाई हो जाएंगे मालामाल

गाय की ये नस्ल देती है एक दिन में 80 लीटर दूध, दूध की कीमत भी इतनी की किसान भाई हो जाएंगे मालामालक्या आप जानते है गाय की एक ऐसी नस्ल भी है जो एक दिन में लगभग 50 से 80 लीटर तक दूध देती है. अगर आप भी पशुपालन करते हैं या फिर अपनी डायरी खोलने की सोच रहे हैं। आइये बात करते है सबसे ज्यादा दूध देने वाली नस्ल की गाय के बारे

ये भी पढ़िए –लांच से पहले Maruti Fronx ने किलर लुक से लोगों को बनाया दीवाना, मार्केट में आते ही Mahindra XUV300 से होंगा कड़ा मुकाबला

इस खबर में हम आपको गाय की एक ऐसी नस्ल के बारे में बताने जा रहे हैं जो 50 लीटर से 80 लीटर तक दूध दे सकती है. आप तो जानते ही हैं इस महंगाई काल में हर चीज महंगी है चाहे सब्जी हो, अनाज हो, तेल हो या फिर दूध. और अगर बात गाय के दूध और गाय के घी की करें तो गाय का दूध और घी सामान्य दूध से काफी महंगा है. लेकिन इस महंगाई काल में आप अपनी डेयरी खोल कर इसका बिजनेस कर के काफी अच्छा पैसा कमा सकते है क्योंकि गाय की एक नस्ल ऐसी है जो 1 दिन में सैकड़ों लीटर दूध देती हैआइये बात करते है सबसे ज्यादा दूध देने वाली नस्ल की गाय के बारे में जो एक दिन में 50 से 80 लीटर दूध दूध दे सकती है.

इस नस्ल की है ये गाय जो देती है सबसे ज्यादा दूध

इस नस्ल की है ये गाय जो देती है सबसे ज्यादा दूध गाय की एक नस्ल जिसका नाम गिर है इस नस्ल की गाय एक दिन में 50 से लेकर 80 लीटर तक दूध दे सकती है. इस गिर नस्ल की गाय काफी महंगी मिलती है. ऐसा भी माना जाता है कि इस नस्ल की गाय का दूध अगर बीमार व्यक्ति इस्तेमाल करेगा तो उसकी सारी बीमारियां छूमंतर हो जाएंगी और इसका दूध छोटे बच्चों के लिए भी काफी अच्छा और फायदेमंद होता है।

गाय की ये नस्ल देती है एक दिन में 80 लीटर दूध, दूध की कीमत भी इतनी की किसान भाई हो जाएंगे मालामाल

जानिए क्या विशेषता है इस नस्ल की गाय में

जानिए क्या विशेषता है इस नस्ल की गाय में अब आपके मन में यह सवाल चल रहा होगा कि आखिर हम गिर नस्ल की गाय की पहचान कैसे करें तो यह आशंका भी दूर कर देते हैं कि गिर नस्ल की गाय कैसी दिखती है और कैसी होती है.

गिर नस्ल की गाय है ये खासियत

  • इस नस्ल की गाय को ज्यादा तेज धूप में रहना पसंद नहीं होता और इसके कान लंबे और बड़े होते है
  • गिर नस्ल की गाय सफेद रंग, गहरा लाल रंग या फिर भूरे रंग के धब्बे के साथ गहरी लाल रंग की होती है
  • इस नस्ल की गाय का शरीर ढीला ढाला और उसकी खाल लटकी हुई होती है.
  • मादा गिर नस्ल गाय का वजन 385 किलोग्राम और ऊंचाई 130 सेंटीमीटर होती है, जबकि नर गिर नस्ल गाय का वजन लगभग 545 किलोग्राम और ऊंचाई 135 सेंटीमीटर होती है.
  • ये गाय एक दिन में कई लीटर दूध देने की क्षमता रखती हैं.

ये भी पढ़िए –किसानो के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी सरकार के एलान के बाद अब आधे से कम दाम में मिलेगा ‘DAP’, जानिए नए भाव

जानिए गिर नस्ल की गाय चारे में खाती है

जानिए गिर नस्ल की गाय चारे में खाती है बात अगर इस नस्ल की गाय के खाने की करें तो इसका अच्छे से पालन पोषण करेंगे तो ये आपको अच्छा दूध देगी. गाय के आहार पर ही दूध की मात्रा और उसकी गुणवत्ता निर्भर करती है. इस नस्ल की गाय को खाने में मक्का, बाजरा, गेहूं, जौं, जौं चावल, मूंगफली, सरसों, सों तिल, अलसी, मक्की से तैयार खुराक, गुआरे का चूरा आदि देना चाहिए.गाय की ये नस्ल देती है एक दिन में 80 लीटर दूध, दूध की कीमत भी इतनी की किसान भाई हो जाएंगे मालामाल

क्या आप भी डेरी फार्मिंग करना चाहते हो तो इस नस्ल की गाय है फायदेमंद

गाय की ये नस्ल देती है एक दिन में 80 लीटर दूध, दूध की कीमत भी इतनी की किसान भाई हो जाएंगे मालामालक्या आप भी डेरी फार्मिंग करना चाहते हो तो इस नस्ल की गाय है फायदेमंद। एक और खास बात हम आपको बता देते हैं इस गिर नस्ल को गाय को और दूसरे नामों से भी जाना जाता है जैसे की भोडली, देसन, गुराती और काठियावाड़ी आदि. अगर आप भी पशु पालन करते हैं या फिर अपनी डेयरी खोलने की सोच रहे हैं तो आप इससे अच्छी रकम कमा सकते हैं और मुनाफा पा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed