गेहूं की यह खास किस्में किसानों को देंगी भरपूर पैदावार, एक एकड़ में होंगी 35 क्विंटल की पैदावार

गेहूं की यह खास किस्में किसानों को देंगी भरपूर पैदावार, एक एकड़ में होंगी 35 क्विंटल की पैदावार। वैज्ञानिकों द्वारा किसानों के नई नई अच्छी उत्पादन वाली फसल का लाया जा रहा है। जो किसानों के लिए फायदेमन्द शाबित होंगी। किसान भी अब अच्छी फसल की ही बोवनी करते है। जिससे उनका फायदा हो। किसानो के लिए वैज्ञानिकों ने गेहूँ की ऐसी किस्म तैयार की है, जो किसानों की किस्मत बदल देगी. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से गेहूँ की अच्छी पैदावार वाली किस्म के बारे में बताने जा रहे है।

यह भी पढ़िए – मालवी गाय देती है एक दिन में 15 लीटर दूध, किसान भाई इस गाय का पालनकर बन सकते है मालामाल

बहुत ही खास है यह गेहूं की यह किस्म

आपको बता दे की भारतीय गेहूं अनुसंधान संस्थान करनाल के वैज्ञानिकों ने गेहूं की पांच नई किस्में विकसित की हैं. गेहूं की नई किस्मों के तकनीकी विकास के लिए भारतीय गेहूं अनुसंधान संस्थान करनाल को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. नई दिल्ली में केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने ये पुरस्कार दिया है. संस्थान के निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गेहूं की नई किस्म डीबीडब्ल्यू 327 से किसानों की किस्मत बदलेगी. प्रति हेक्टेयर 80 क्विंटल तक उत्पादन मिलेगा. अगर ऐसा होता है तो किसानों के लिए ये बड़ी सौगात है. अन्नदाता का बुरा वक्त बीतने वाला है. संस्थान के निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक, उन्होंने गेहूं की नई किस्म डीबीडब्ल्यू 327 को विकसित किया है, जो फसल विज्ञान तकनीकों की श्रेणी में सर्वोत्तम है. इस किस्म में बीमारी का प्रकोप बिल्कुल नहीं होता और इसका उत्पादन 80 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है. अगर एकड़ की बात करें तो अभी 15 से 20 क्विंटल गेहूं की पैदावार होती है, लेकिन नई किस्‍म से किसान एक एकड़ में 30 से 35 क्विंटल गेहूं पैदा कर सकेंगे.

किसानों को होगा भरपूर फायदा

संस्थान के निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गेहूं की नई किस्म डीबीडब्ल्यू 327 पर विपरीत मौसम का भी फर्क नहीं पड़ता. जैसे अगर बारिश कम होती है, धूप ज्यादा है या फिर ठंड कम है तो उसमें भी इस गेहूं की किस्म की पैदावार कम नहीं होती. वहीं इसका फायदा अधिकतर हरियाणा, पंजाब , पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के किसानों को होगा, क्योंकि यहां की जमीन इस बीज के लिए ठीक है. ये बीज हम किसानों को उपलब्ध करवाएंगे, जिसका फायदा किसानों को काफी होगा.

वैज्ञानिकों को दिया गया है पुरुस्कार

नई दिल्ली में केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने भारतीय गेहूं अनुसंधान संस्थान करनाल के वैज्ञानिकों की मेहनत के लिए सम्मानित किया. इस मौके पर बीज वितरण के लिए सीड पोर्टल का भी अनावरण किया गया. संस्थान ने विकसित गेहूं बिजाई की नई मशीन विकसित की थी.इस मशीन के व्यवसायीकरण को भी मंजूरी मिल गई है. गेहूं की नई किस्म के साथ चार अन्य तकनीकों के विकास के लिए राष्ट्रीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान करनाल को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय डेयरी एवं पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने संस्थान के निदेशक डॉ ज्ञानेंद्र सिंह को यह पुरस्कार दिया.

यह भी पढ़िए – रश्मिका मंदना को छोटी ड्रेस पहना पड़ा महँगा, इस ड्रेस में हुई Oops मोमेंट का शिकार, देखे तस्वीरें

गेहूं की यह खास किस्में किसानों को देंगी भरपूर पैदावार, एक एकड़ में होंगी 35 क्विंटल की पैदावार

किसानों को ऑनलाइन मिल जायेंगा

इसके अलावा अन्य तकनीकों, गेहूं की बिजाई मशीन, फसल विविधीकरण और जंगली पालक में बीमारी प्रतिरोधकता की पहचान और उसके प्रबंधन को सम्मिलित किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने जिस सीड पोर्टल का अनावरण किया है, उस पोर्टल के माध्यम से पिछले 3 वर्षों में 40 हजार से भी अधिक किसानों को ऑनलाइन बीज मुहैया कराया गया है. डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि इस वर्ष गेहूं की 5 नई किस्मों डीवीडब्ल्यू 370, 371, 372, 316 और डीबीडब्ल्यू 55 को लाइसेंसिंग के लिए बाजार में उतारा जाएगा. निदेशक ने कहा कि गेहूं के तीसरे अनुमान के अनुसार गेहूं का देश में कुल उत्पादन 12 मिलियन टन से भी अधिक रहा है जो एक रिकॉर्ड है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed