घर की छत पर बकरी पालन कर कमा सकते है लाखो रुपये, मार्केट में इस नस्ल की बकरी की कीमत है लाखो रुपये

घर की छत पर बकरी पालन कर कमा सकते है लाखो रुपये, मार्केट में इस नस्ल की बकरी की कीमत है लाखो रुपये

घर की छत पर बकरी पालन कर कमा सकते है लाखो रुपये, मार्केट में इस नस्ल की बकरी की कीमत है लाखो रुपये इस समय में सब नई नई तकनीक से खेती कर रहे है और लोगो का रुझान भी इस और बढ़ रहा है लोग खेती के बाद पशुपालन की ओर भी बढ़ रहे है भारत में लोग बकरी पालन भी बड़े स्तर पर कर रहे हैं. आप भी बकरी पालन करके लाखों रुपये आसानी से कमा सकते हो। आइये जानते है कुछ नस्ल की बकरियों के बारे में।

ये भी पढ़िए –Tata Punch की हवा निकालने आ गयी है Hyundai Exter, कम कीमत में मिलेगा दमदार माइलेज और तगड़े फीचर्स

बहुत कम जगह में हो जायेगा बकरी पालन

तोतापरी व सिरोही नस्ल नस्ल की बकरी की डिमांड बाकि नस्ल की बकरी से ज्यादा होती है. इसे लोग घर के छत पर भी आसानी से पाल सकते हैं. अगर सिरोही व तोतापुरी की बात की जाए तो किसान को इस बात का ध्यान देना होगा बस इस नस्ल की बकरियों का कुछ बातो का ध्यान देने की जरुरत है.

तोतापरी और सिरोही नस्ल की जानकारी

आपको बता दे की तोतापरी और सिरोही नस्ल की बकरी में कुछ बातो का ध्यान देने की जरुरत है जैसे जहां वह बकरियों को रख रहा है. उस स्थान पर नमी न हो. क्योंकि इससे निमोनिया का खतरा बढ़ जाता है. इसके साथ ही वहीं भोजन में मिनरल मिक्चर, दाना के साथ हरा चारा देना चाहिए. वहीं जगह बदलने के साथ ही भोजन चेंज करते हैं. बाकि इस के पालन से काफी फायदा होता है. यह जहां रहती हैं. उस जगह की प्रति दिन चार से पांच बार सफाई करने की आवशयकता है.

बकरी पालन करके घर की छत पर लोग कमा रहे है लाखो रुपये, इस नस्ल की बकरी बिकती है 1 लाख से ज्यादा कीमत में

ये भी पढ़िए –Hero ने लांच कर दी अपनी जबरदस्त बाइक Xtreme 200S 4V, बेहतरीन कलर और दमदार लुक के साथ छा जाएगी मार्केट में

तगड़े मुनाफा के लिए इन नस्लों की बकरी का पालन करे

इन नस्ल की बकरी का पालन करके आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हो। तोतापरी नस्ल की तीन महीने की बकरी की कीमत करीब 48 हजार रुपए में आती है तथा इसकी डेढ़ साल के बाद कीमत करीब 1 लाख रुपए से अधिक है. वहीं सिरोही की ओरिजनल नस्ल की बकरी के पांच महीने के बच्चे को 40 हजार रुपए तक आती है .जिसकी एक किवंटल से ज्यादा वजन की कीमत लगभग 1 तक या इससे ज्यादा होता है. तो यह थी तोतापरी और सिरोही नस्ल की बकरी से जुडी कुछ जानकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed