घर निर्माण करने वालो को राहत सरिया सीमेंट के दाम में आई गिरावट, देखिये क्या है भाव

cement

घर निर्माण करने वालो को राहत सरिया सीमेंट के दाम में आई गिरावट, देखिये क्या है भाव। घर निर्माण करने वालो को किसी भी चीज में राहत मिलने की कोई उम्मीद ही नहीं है। आम आदमी पर महंगाई की मार इस कदर बढ़ रही है कि अब निवाले के साथ-साथ अपने सपनों का घर भी बनाना महंगा हो गया है। जीवन की हर जरूरत के लिए लोगों को पहले की तुलना में 20 से 30 प्रतिशत तक ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है।

यह भी पढ़िए – प्लेटिना को टक्कर देने आ गई है Hero Splendor Plus XTEC, दमदार माइलेज और नए फीचर्स से करेंगी मार्केट पर राज

एक गरीब आदमी के लिए घर बनाना एक सपना की तरह हो गया है। सीमेंट, सरिया, ईंट, गिट्टी और बालू समेत अन्य सभी चीजों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। इतनी ही नहीं खाने-पीने की वस्तुओं में बेहताशा वृद्धि हुई है। पेन, किताब और स्टेशनरी से जुड़ी सभी चीजों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़िए – ऑटोसेक्टर में अपना जादुई सिक्का चलाने नए अपडेट के साथ आ रही है Mahindra Bolero 2023, फैंस लुक देख बोले आ गई…

सरिया सीमेंट के भाव में होते रहता है बदलाव

मकान बनाने के लिए सामग्री की सभी को आवश्यकता होती है ऐसे में अगर मकान निर्माण के लिए जो सामग्री की आवश्यकता होती है वह ही महंगी हो तो व्यक्ति का उस समय मन उचट जाता है और फिर वह इस ओर ध्यान देता है कि जब सामग्री के रेटों में गिरावट होगी तब वह अपने सपनों जैसा घर बनवाएगा। वैसे आमतौर पर सरिया और सीमेंट के दामों में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी ही रहती है। ऐसे में मकान बनवाने वाले व्यक्ति को यह समझना चाहिये कि जब भी सामग्री में उतार की स्थिति आये वह तुरंत ही उस सामग्री को खरीद ले। इससे मकान बनवाने वाले व्यक्ति को काफी सहूलियत होगी।

यह भी पढ़िए – बकरी पालन के बिज़नेस से होंगी लाखों की कमाई , सरकार दे रही है सब्सिडी, ऐसे करे आवेदन

सीमेंट के भाव में गिरावट

सीमेंट की कीमत बता दें कि इस समय उत्तर प्रदेश में सीमेंट की कीमत क्या है, तो आप जानते हैं कि पहले सीमेंट बिरला उत्तम ₹400 प्रति बोरी की बढ़ी हुई कीमत पर मिलता था, अब यह कम हो गया है ₹20। तो यह कमी ₹380 पर आ जाती है, इसके अलावा अगर आपने हाल ही में सीमेंट खरीदा है तो एसीसी ब्रांड ₹450 से घटकर ₹440 प्रति बैग हो गया है। तो आप ₹10 से ₹20 तक का लाभ उठा सकते हैं क्योंकि भविष्य में इसके अचानक फिर से बढ़ने की उम्मीद है।

cement ke nye bhav

Ambuja Cement33 Grade OPCRs. 340
ACC Cement33 Grade OPCRs. 370
Birla Cement33 Grade OPCRs. 275

सरिया के भाव

अगर हम यहां बात करे सरिया की कीमत की तो सरिया के दाम ₹70000 प्रति टन हो गए थे। परन्तु कुछ समय से सरिया के दाम में कुछ गिरावट देखने मिली है। जिससे घर निर्माण करने वालो को थोड़ी राहत मिली है। सरिया आज के समय में आपको लगभग 65000 रूपये प्रति टन के आसपास मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed