BJP News : गृहमंत्री अमित शाह ने की घोषणा, जेपी नड्डा ही होंगे bjp के अध्यक्ष, जून 2024 तक बढ़ाया कार्यकाल

0
jp nadda

BJP News : बीजेपी ने अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा (JP Nadda) का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाया है. इस फैसले पर मंगलवार (17 जनवरी) को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मुहर लगी. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये घोषणा की. अमित शाह ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा जून 2024 तक बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहेंगे. 

उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा के लिए राष्ट्रीय कार्यकारणी ने आज प्रस्ताव रखा. राजनाथ सिंह ने इस प्रस्ताव को रखा और बीजेपी के सभी सदस्यों ने इसे स्वीकार किया है. जेपी नड्डा का बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल को जून 2024 तक के लिए बढ़ाया जा रहा है. जेपी नड्डा ने जून 2019 में पार्टी की कमान संभाली थी. 

यह भी पढ़िए – PM Kisan Yojana : प्रधानमंत्री सम्मान निधि को लेकर सरकार ने लागू किये यह 4 जरूरी नियम, फटाफट करा ले यह 4 काम

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले ही यह अनुमान लगाया गया था कि नड्डा को पार्टी अध्यक्ष के रूप में एक और कार्यकाल मिलेगा. लोकसभा चुनाव 2024 की जिम्मेदारी उन्हें ही सौंपी जाएगी. इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के साथ, चार चुनावी राज्यों के पार्टी प्रमुखों ने सोमवार को शीर्ष नेतृत्व के समक्ष जमीनी रिपोर्ट पेश की.

इससे पहले नड्डा ने सोमवार को कहा था कि पार्टी को इस साल सभी नौ राज्यों के चुनाव और फिर 2024 के आम चुनाव जीतने हैं. भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नड्डा ने सभी नौ राज्यों में जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी कार्यकारिणी को चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया है.

यह भी पढ़िए – 20 साल बाद नए अपडेट के साथ मार्केट में खलबली मचाने आ रही है Tata Sierra SUV, मिलेगी पेट्रोल और इलेक्ट्रिक अवतार में

गृहमंत्री ने कहा 2024 का लोकसभा भी जीतेगी बीजेपी

गृह मंत्री ने आगे कहा कि विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के नेतृत्व में पार्टी 2019 की तुलना में और बड़े जनादेश के साथ 2024 का लोकसभा चुनाव जीतेगी. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के कनवेंशन सेंटर में बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक चल रही है. मंगलवार को बैठक के दूसरे और अंतिम दिन जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला लिया गया. 

2024 भाजपा के लिए अहम चुनौती

अगले साल 2024 में प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार देश की जनता से जनमत मांगेगे। उसके पहले 2023 में 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और यह चुनाव आम चुनाव को लेकर राजनीतिक धारणा बनाने में भूमिका निभाते हैं। इनमें खासतौर पर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक में पार्टी का प्रदर्शन लोकसभा की दृष्टि से बेहद अहम होगा। गौरतलब है कि इन राज्यों की 93 में से 87 सीटें इस समय पार्टी के पास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed