Gujarat Chunav : गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, देंगे 10 लाख तक ईलाज और कर्ज होगा माफ़

Gujarat Chunav : गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, देंगे 10 लाख तक ईलाज और कर्ज होगा माफ़. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने अपना घोषणा पत्र (Manifesto) जारी कर दिया है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किए हैं. घोषणा पत्र में कांग्रेस ने वादा किया है कि किसानों को फसल का उचित दाम दिलाने के लिए कमेटी गठित की जाएगी. किसानों का 3 लाख रुपये तक का कर्ज और बिजली बिल माफ करने का वादा भी कांग्रेस ने किया है. कांग्रेस के घोषणा पत्र के मुताबिक, आम उपभोक्ताओं की 300 यूनिट बिजली फ्री होगी. इसके अलावा कांग्रेस ने हर गुजराती के लिए 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का वादा किया है.

कांग्रेस जीत के बाद किसानो को देंगे यह सुविधा

कांग्रेस ने अपने हैंडल से ट्वीट किया गया, कांग्रेस का हाथ हमेशा किसानों के साथ रहा है. गुजरात के किसानों की दशा सुधारने के लिए, फसल का भाव दिलाने के लिए भाव निर्धारण समिति स्थापित की जाएगी. हम बदलेंगे गुजरात के किसानों के हालात, गुजरात का किसान देगा कांग्रेस का साथ.

यह भी पढ़िए – Kishan Yojana : किसानो को सरकार दे रही है सालाना 10000 रूपये बस करना होगा यहाँ रजिस्ट्रेशन

गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, देंगे 10 लाख तक ईलाज और कर्ज होगा माफ़

बेरोजगारों को दी जायेंगी नौकरियाँ

कांग्रेस के घोषणा पत्र के मुताबिक, गुजरात में 10 लाख सरकारी नौकरियों में युवाओं की भर्ती होगी. 50 फीसदी नौकरियां महिलाओं के आरक्षित होंगी. सरकारी नौकरियों में कॉट्रैक्ट-आउटसोर्सिंग व्यवस्था में खत्म होगी. बेरोजगार युवाओं को 3000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. कुपोषण को रोकने और गरीबों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए योजना लागू की जाएगी.

कांग्रेस ने की यह भ्रष्टाचार विरोधी कानून वादा

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि दूध उत्पादकों को 5 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी दी जाएगी. 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. 4 लाख रुपये का कोविड मुआवजा दिया जाएगा. पिछले 27 वर्षों में जो भ्रष्टाचार हुआ है, उसकी जांच की जाएगी. भ्रष्टाचार विरोधी कानून लाया जाएगा और दोषियों को जेल होगी. पुरानी पेंशन योजना लागू होगी. मनरेगा योजना जैसी शहरी रोजगार गारंटी योजना चलाई जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed