Kheti News : हजारी नींबू की खेती कर बन सकते हो गांव के पटेल, एक दो साल नहीं पुरे 30 साल तक देंगा तगड़ा मुनाफा, देखिये कितना है इसका भाव

hazari nimbu

Kheti News : हजारी नींबू की खेती कर बन सकते हो गांव के पटेल, एक दो साल नहीं पुरे 30 साल तक देंगा तगड़ा मुनाफा, देखिये कितना है इसका भाव। किसानों को लगता है कि धान, गेहूं, सरसों और चना जैसे पारंपरिक फसलों की खेती से ही अच्छी कमाई होती है. लेकिन ऐसी बात नहीं है. पारंपरिक फसलों के मुकाबले बागवानी फसलों में ज्यादा मुनाफा होता है. बागवानी फसलों की खेती की खासियत यह है कि इसमें लागत कम लगती है और आप मुनाफा कई सालों तक कमा सकते हैं. खास कर नींबू की खेती में तो फायदा ही फायदा है. इसकी खेती से किसान की किस्मत बदल सकती है और मालामाल हो सकते है।

यह भी पढ़िए – Optical Illusion : अपने दिमाग का इस्तेमाल कर झट से बताये की इस 4 नंबर की भीड़ में कहा है 8 नंबर, देखते है किता फ़ास्ट है आपका दिमाग

चाय बनाने में करते है इसका उपयोग

गर्मी के दिनों में नींबू की मांग सबसे ज्यादा रहती है। इस दिनों मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है। इस नींबू का उपयोग चाय बनाने में किया जाता है. इसके अलावा नींबू से अचार भी बनाया जाता है. वहीं, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आप चाहें तो आयुर्वेदिक दवाइयों के रूप में भी नींबू का सेवन कर सकते हैं. ऐसे में अगर किसान नींबू की खेती शुरू करते हैं, तो तगड़ा मुनाफ़ा कमा सकते है। आज मार्केट में भी नींबू के अच्छे खासे भाव हैं।

यह भी पढ़िए – फिल्म स्टार Rocky भाई की पत्नी लगती है चाँद का टुकड़ा, खूबसूरती अदाओं के आगे रश्मिका भी है फीकी

यह नींबू की खास किस्म बना देंगी मालामाल

आजकल किसान भी ज्यादा उत्पादन देने फसल की बुवाई करते है। वैसे ही किसान भाई के लिए हजारी नींबू की खेती ज्यादा फायदेमंद है. इसमें कागजी नींबू के मुकाबले अधिक रस होता है. इससे इसका अचार भी स्वादिष्ट बनता है. अगर किसान भाई इसकी खेती शुरू करते हैं, तो कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. यह किसान भाई के लिए फायदे का बिज़नेस साबित हो सकता है।

कम लागत में शुरू कर सकते है इसकी खेती

आपको बता दे कि हजारी नींबू की खासियत यह है कि यह एक अंतर फसली है. आप चाहें तो इसे गेहूं, मक्का और दलहन के खेत में भी इसकी खेती कर सकते हैं. ऐसे में किसान एक ही खेत में नींबू के साथ- साथ गेहूं और दलहन की खेती कर डबल मुनाफा कमा सकता है. इसकी खेती की शुरुआत आप 1000 रुपये से भी कर सकते हैं. यह नींबू अन्य नींबुओं के मुकाबले ज्यादा खट्टा होता है. मार्केट में भी इसकी अच्छी खासी डिमांड है।

ऐसे लगाये पौधा

हम आपको बताने जा रहे की कैसे आप इस नींबू का पौधा लगा सकते हो। अगर आप हजारी नींबू की खेती करना चाहते हैं, तो सबसे पहले खेत की जुताई कर लें. इसके बाद खेत में समान दूरी पर पंक्ति में एक- एक फीट के गड्ढे खोद दें. उसमें नींबू के पौधे लगाने के बाद चारों तरफ से मिट्टी से भर दें. फिर, उसमें पानी डाल दें. खास बात यह है कि जरूरत के हिसाब से ही पानी डालना चाहिए. अगर किसान भाई ज्यादा सिंचाई करेंगे तो पोधों को नुकसान पहुंच सकता है. थोड़ा हिसाब से ही इसका ध्यान रखे.

100 रूपये किलो के आस पास बिकता है यह नींबू

इस नींबू की मार्केट में अच्छी खासी कीमत आपको मिल जाएँगी। लगभग तीन साल बाद हजारी नींबू का पौधा फल देना शुरू कर देता है. वहीं, पांच चाल बाद आप महज एक पेड़ से 100 किलो तक नींबू प्राप्त कर सकते हैं. हजारी नींबू का बाग 30 साल तक सरक्षित रहता है. ऐसे में एक बार खेती शुरू करने पर 30 साल तक मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं, कागजी नींबू से इसका रेट भी ज्यादा होता है. मार्केट में यह 80 से 100 रुपये किलो बिकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed