Hero Karizma के नए अवतार के आगे Bajaj Dominar भी टेकेंगी घुटने, दमदार इंजन से साथ युवाओं के दिलो में बनायेंगी जगह

Hero Karizma के नए अवतार के आगे Bajaj Dominar भी टेकेंगी घुटने, दमदार इंजन से साथ युवाओं के दिलो में बनायेंगी जगह। हीरो मोटोकॉर्प इस साल भारत में अपने Karizma को अपग्रेड्स के साथ पेश करेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संभावना है कि मार्केट में इसके दो वेरिएंट बिक्री के लिए उपल्ब्ध होंगे. लेटेस्ट अपडेट में व्हीकल को टेस्टिंग को दौरान देखा गया है. इसके मुताबिक, डिजाइन की बात की जाए तो इसमें एक उठी हुई विंडस्क्रीन, फेयरिंग-माउंटेड ORVMs, और एक साइड-माउंटेड अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट जैसे डिजाइन एलिमेंट्स मिल सकते हैं.
यह भी पढ़िए – Mahindra Scorpio N ने नए अवतार से ऑटोसेक्टर में रखा अपना रुतबा बरक़रार, Hyundai, Tata से हुई कई ज्यादा बिक्री
Hero Karizma के नए अवतार के आगे Bajaj Dominar भी टेकेंगी घुटने, दमदार इंजन से साथ युवाओं के दिलो में बनायेंगी जगह
Hero Karizma के इंजन में देखने मिलेगा बदलाव

प्राप्त जानकारी के अनुसार नई करिज्मा में नया और पहले से बेहतर 210 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। जिसके साथ छह स्पीड का गियर ट्रांसमिशन दिया जाएगा। इस इंजन से बाइक को 25 बीएचपी की पावर और 30 न्यूटन मीटर का टॉर्क हासिल होगा।
यह भी पढ़िए – गंगा भैस एक दिन में देती है 31 लीटर दूध, हर महीने होंगी अच्छी कमाई, इस साल बना दिया नया रिकॉर्ड
युवाओ की थी पसंदीदा बाइक

Karizma हीरो का प्रीमियम और भारत में बेहद लोकप्रिय ब्रांड रहा है। इस गाड़ी का मार्केट में अच्छा खासा नाम था। शुरुआत से ही इस लाइनअप ने युवाओं को आकर्षित किया था। यह उस समय की बात है, जब देश में स्पोर्टी लुक की मोटरसाइकिल कम कीमत में उपलब्ध नहीं थी। Karizma का आखिरी फेसलिफ्ट 2014 में लॉन्च किया गया था, लेकिन धीरे-धीरे बिक्री में गिरावट और कम कीमत के सेगमेंट में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के बीच इसे बंद कर दिया गया। एक बार फिर मार्केट में आपको नए अवतार में यह बाइक देखने मिल सकती है।
Hero Karizma के नए अवतार के आगे Bajaj Dominar भी टेकेंगी घुटने, दमदार इंजन से साथ युवाओं के दिलो में बनायेंगी जगह
इन बाइक्स को देंगी टक्कर

एक बार फिर मार्केट में पुरानी बाइक नए अवतार में वापस आ रही है। हीरो की Karizma भी फिर मार्केट में दस्तक दे सकती है। Hero MotoCorp की ओर से Karizma को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट का कहना है कि अपकमिंग मोटरसाइकिल कंपनी को बाजार में मौजूद Pulsar 250s, Gixxer 250s और Dominar 250 जैसी मोटरसाइकिल को कड़ी टक्कर दे सकती है।