Hero की यह बाइक देंगी 80km का दमदार माइलेज, कीमत भी है सबसे कम

0
hero

Hero Splendor Plus : हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल हीरो स्प्लेंडर प्लस का एक बेहद खास वेरिएंट स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक (Hero Splendor Plus Xtec) लॉन्च किया है, जो कि स्मार्ट फीचर्स से लैस है। यह बाइक स्प्लेंडर प्लस मैट शील्ड गोल्ड वेरिएंट से 1200 रुपये महंगा है। हालांकि, डिजाइन और परफॉर्मेंस के मामले में ज्यादा अंदर नहीं है, लेकिन एक्सटेक में कई खास फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें पूरी तरह डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रियर टाइम माइलेज रीडआउट के साथ ही साइड स्टैंड इंजन कटऑफ और कॉल-एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधाएं हैं।

Hero Splendor Plus Bs6 Specifications

हीरो की Splendor Plus बाइक में आपको मिलता है 100cc वाला इंजन जो कि काफी अच्छी आपको परफॉर्मेंस दे देती है | बढ़ियां माइलेज और परफॉरमेंस के साथ-साथ बेहतरीन फीचर इन बाइक में मिलती है Splendor Plus ड्रम ब्रेक में आती है साथ ही ट्यूबलेस टायर भी मिलेगा साथ ही 4 गियर और ड्रम ब्रेक के साथ IBS सेफ्टी सिस्टम मिल जाती है  !

  • इंजन : 97.2cc का 4 stroke, OHC Engine
  • बोर और स्ट्रोक : 50.0 X 49.5 mm
  • पॉवर : 5.9kW  की पॉवर 8000 rpm पर
  • टर्क : 8.05 Nm की 6000 rpm पर
  • कैसे स्टार्ट होगी : सेल्फ स्टार्ट / किक स्टार्ट
  • ट्रांसमिशन : Manual 4 Speed
  • फ्यूल सिस्टम : XSENS-Fi
  • फ्रंट सस्पेंशन : Telescopic Hydraulic Shock Absorbers
  • पिछला सस्पेंशन :  5-step Adjustable Hydraulic Shock Absorbers
  • सामने वाली ब्रेक :  Drum 130 mm
  • पीछे वाली ब्रेक : Drum 130 mm
  • सामने वाली टायर : 80/100-18 M/C 47P (Tubeless)
  • पीछे वाली टायर Rear tyre :  80/100-18 M/C 54P (Tubeless)
  • लम्बाई : 2000 mm
  • चौड़ाई : 720mm
  • ऊंचाई : 1052 mm
  • सीट की ऊंचाई : 785 mm
  • व्हील्बेस : 1236 mm
  • ग्राउंड क्लेअरेंस : 165 mm
  • वजन : 110 kg (Kick) | 112 kg (Self)
  • तेल टैंक की क्षमता : 9.8 L

यह भी पढ़िए – GAS Problem : अब गैस की प्रॉब्लम होगी झट से दूर,बस अपनाये यह आसान से घरेलु उपाय

Hero Splendor Plus Bs6 Price

ये सभी क़ीमत दिल्ली की ऑनरोड क़ीमत बताई जा रही है अगर दिल्ली के अलावा किसी अलग शहर में रहते है तो इसमें आपको 1000 से 1500 रूपए का ही अंतर देखने को मिलेगा |

  • Kick Alloy की क़ीमत : ₹ 76,441 से शुरू होकर 78,247 तक जाती है
  • Self Alloy की क़ीमत : ₹ 78,980 ~ 80,210
  • Self Alloy i3S की क़ीमत : ₹ 80,299 ~ 82,147
  • Black and Accent Edition की क़ीमत : ₹ 80,849 ~ 83,697
  • 100 Million Edition की क़ीमत : ₹ 82,882 ~ 85,477..

Hero Splendor Plus GOLD Edition

हीरो की स्प्लेंडर प्लस में हमें नया गोल्ड एडिशन(Splendor Plus GOLD Edition) देखने को मिला है यह नई कलर आने के बाद गाड़ी में कोई हमें बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है केवल MATTE गोल्ड के नए कलर को शामिल किया गया है और साथ ही इस वाली वैरिंट में आपको मोबाइल चार्जिंग की सुविधा देखने को मिलती है साथ ही फ्यूल टैंक पर जो आप को हीरो का लोगो (LOGO) देखने को मिलता है वह आप को 3D में हीरो लिखा गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed