Hero ने मार्केट में पेश की अपनी किलर लुक वाली स्टाइलिश बाइक, पलक झपकते ही पकड़ लेती है रफ्तार

Hero ने मार्केट में पेश की अपनी किलर लुक वाली स्टाइलिश बाइक, पलक झपकते ही पकड़ लेती है रफ्तार। हीरो मोटोकॉर्प ने Hero Xtreme 160R में नए कलर ऑप्शन जारी किए हैं. यानी अब हीरो की शानदार बाइक को नए रंगों में खरीद सकते हैं. इसके जरिए कंपनी को ज्यादा बिक्री होने की उम्मीद है. ‘

देखने मिलेंगे अब यह नए कलर
अब कस्टमर्स के पास पांच कलर ऑप्शन रहेंगे, जिसमें स्पोर्ट्स रेड, मैटे सफायर ब्लू, पर्ल सिल्वर व्हाइट, मैटे एक्सिस ग्रे और स्टील्थ 2.0 कलर शामिल हैं. इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.18 लाख रुपये से शुरू होकर 1.30 लाख रुपये तक जाती है.

यह भी पढ़िए – मार्केट में गर्दा मचाने नए डैशिंग लुक में आ रही है Kia Seltos, किलर लुक के आगे Maruti और Tata की बोलती होंगी बंद
Hero Xtreme 160R का दमदार इंजन
Hero Xtreme 160R में कंपनी 160 सीसी सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल कर रही है. यह इंजन 15.2 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 14 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. फ्यूल एफिसिएंसी की बात करें तो यह बाइक आसानी से 50-55 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है. Xtreme 160R अपने सेगमेंट की सबसे हल्की बाइक भी है. इसका कर्ब वेट केवल 138 किलोग्राम है इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. यह Pulsar 150 से 12 किलो हल्की है.

यह भी पढ़िए – मार्केट में गर्दा मचाने नए डैशिंग लुक में आ रही है Kia Seltos, किलर लुक के आगे Maruti और Tata की बोलती होंगी बंद
Hero Xtreme 160R के फीचर्स
इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है, जो सीधे हीरो कनेक्ट स्मार्टफोन ऐप से जुड़कर काम करती है. यह फीचर टो अवे अलर्ट, जियो फेंस अलर्ट, पार्किंग लोकेशन अलर्ट, ट्रिप एनालिसिस, व्हीकल स्टार्ट अलर्ट, लाइव ट्रैकिंग, स्पीड अलर्ट और टॉपल अलर्ट से संबंधित नोटिफिकेशन देने का काम करता है. साफ शब्दों में कहें तो अगर आप बाइक को ज्यादा तेज चलाते हैं, या फिर आपकी बाइक निर्धारित रेंज से बाहर निकलती है तो आपके पास नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा.