Hero ने पेश की एडवांस टेक्नोलॉजी वाली Super Splendor XTEC, अब मोबाइल भी करेंगी चार्ज, Honda Shine को देंगी टक्कर

Hero ने पेश की एडवांस टेक्नोलॉजी वाली Super Splendor XTEC, अब मोबाइल भी करेंगी चार्ज ,हीरो ने 2023 Super Splendor XTEC BS6 फेज II लॉन्च कर दिया है। इसकी पहली यूनिट्स डीलरशिप पर आ चुकी है। नई Super Splendor XTEC BS6 फेज II की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा होने की उम्मीद है। ये Honda Shine, TVS Raider और Bajaj CT 125X जैसी बाइक से मुकाबला करेगी।
यह भी पढ़िए – नए अपडेट के साथ आ रही है नई Maruti Ertiga, दमदार फीचर्स से Scorpio N का मार्केट करेंगी डाउन
Super Splendor XTEC 2023 के नए फीचर्स

इस आकर्षक लुक वाली बाइक में आपको डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रियर टाइम माइलेज रीडआउट जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। कंपनी इसमें साइड स्टैंड इंजन कटऑफ और कॉल-एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स भी ऑफर करती है। इन फीचर्स के कारण इस बाइक की लोकप्रियता और बढ़ गई है। वहीं अपडेटेड इंजन के कारण इसके माइलेज में भी पहले के मुकाबले बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढ़िए – बड़ी खुशखबरी गैस के दामों में आई भारी गिरावट, जारी हुए नए भाव देखिये फटाफट
Hero ने पेश की एडवांस टेक्नोलॉजी वाली Super Splendor XTEC, अब मोबाइल भी करेंगी चार्ज
Super Splendor XTEC 2023 का नया इंजन

हीरो मोटोकॉर्प ने नए सुपर स्प्लेंडर में एक अपडेटेड ओबीडी 2 के अनुसार नया 124.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो कि 10.7bhp की पावर और 10.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. हालांकि कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार ये बाइक तकरीबन 68 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देगी. इसके अलावा बाइक में दी जाने वाली i3S टेक्नोलॉजी बाइक के माइलेज को बेहतर बनाने में मदद करता है.
Hero ने पेश की एडवांस टेक्नोलॉजी वाली Super Splendor XTEC, अब मोबाइल भी करेंगी चार्ज
Super Splendor XTEC 2023 की कीमत

इस हीरो मोटरसाइकल को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में ग्राहकों के लिए उतारा है, इस बाइक के ड्रम ब्रैक वेरिएंट की कीमत 83 हजार 368 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है तो वहीं डिस्क ब्रैक वेरिएंट की कीमत 87 हजार 268 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.