Hero Splender की बादशाहत ख़त्म करने नए अवतार में आ रही है Boxer, दमदार इंजन और फीचर्स से मार्केट में करेंगी अपना दबाबा कायम

0
Boxer

Hero Splender की बादशाहत ख़त्म करने नए अवतार में आ रही है Boxer, दमदार इंजन और फीचर्स से मार्केट में करेंगी अपना दबाबा कायम। बजाज देश में जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी है। वहीं Bajaj की बाइक की बात करें तो इसकी कई जबरदस्त बाइक मौजूद हैं। यह अपनी सस्ती और ज्यादा माइलेज वाली बाइक के लिए लोकप्रिय है।

इस कारण बंद कर दी थी Boxer

नए अवतार में आपको बहुत जल्द ही मार्केट में नजर आयेंगी। बजाज अपनी पॉपुलर बाइक Boxer को दोबारा लॉन्च यानी रिलॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दरअसल कंपनी ने अपनी 100सीसी बॉक्सर की जबरदस्त सफलता के बाद पहले भी 150 सीसी बॉक्सर लॉन्च की थी, लेकिन इसे सफलता नहीं मिली। उस समय से यह 150 CC सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइक थी है। कंपनी को अनुकूल परिणाम न मिलने के कारण इसका प्रॉडक्शन बंद करना पड़ा था।

यह भी पढ़िए – Barish Alart : गर्मी से मिलेंगी राहत मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट, इन जिलों में आज बारिश की सम्भावना

नई Boxer में मिलेंगा दमदार माइलेज

आपको बता दे की मोटरसाइकिल को पूरी तरह से एक स्पोर्ट्स बाइक का लुक दिया गया है. मोटरसाइकिल में आपको एलॉय व्हील और नए फ्रंट फैडर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही मोटरसाइकिल में टू पीस हैंडल बार के साथ ही सिंगल सीट अप टेल शेप दी गई है. मोटरसाइकिल का सीधा मुकाबला स्पलेंडर से इसलिए भी कहा जा रहा है कि ये पावरफुल होने के बाद भी माइलेज में टक्कर देगी. जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल का माइलेज 60 किमी. प्रति लीटर से भी ज्यादा होगा. हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन बताया जा रहा है कि ये बजट मोटरसाइकिल के ब्रैकेट में ही अवेलेबल होगी.

यह भी पढ़िए – पहाड़ी सड़को पर राज करने नए अवतार में आ रही है Tata Sumo, पहले से ज्यादा किलर लुक और ताबड़तोड़ इंजन से Bolero को करेंगी ओवरटेक

नई Boxer में मिलेंगा दमदार इंजन

इस बाइक में आपको पॉवरफुल इंजन देखने मिलेंगा। कंपनी ने नई Boxer-150 में 148.8 सीसी का एयरकूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगाया है। यह इंजन 12 bhp की पावर और 12.26 Nm टॉर्क जेनरेट करने क्षमता रखता है। इंजन के साथ कंपनी 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स जोड़ा है। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई बॉक्सर 150 जाम्बिया और केन्या के बाजारों में पहले से ही पॉपुलर है। अब यह बाइक भारतीय बाजार में एंट्री लेने जा रही है और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह हीरो की इंपल्स को सीधे टक्कर देगी।

नई Boxer की मार्केट में एंट्री

नई Boxer की मार्केट में लॉन्च होने की बात करें तो इसको लेकर किसी भी प्रकार की कोई तारीख नहीं बताई गई है। फिलहाल अभी ये बाइक टेस्टिंग से गुजर रही है। जहां से इसकी कुछ पिक्चर सामने आई है बहराल बॉक्सर को लेकर मार्केट में काफी चर्चा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed