Hero Splender को कड़ी टक्कर देने के लिए Honda ने पेश की सबसे सस्ती बाइक, एक बार फिर Honda का होंगा मार्केट पर राज

Hero Splender को कड़ी टक्कर देने के लिए Honda ने पेश की सबसे सस्ती बाइक, एक बार फिर Honda का होंगा मार्केट पर राज। जापानी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर की ओर से भारतीय बाजार में नई 100 सीसी की बाइक शाइन को लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 65 हजार रुपये से भी कम रखी है. कंपनी की यह बाइक 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम, महाराष्ट्र) रखी है.

यह भी पढ़िए – अब सस्ते में बना सकते है अपने सपनों का महल, सरिया सीमेंट के भाव में हुआ बड़ा बदलाव
Hero Splender को कड़ी टक्कर देने के लिए Honda ने पेश की सबसे सस्ती बाइक, एक बार फिर Honda का होंगा मार्केट पर राज
New Honda Shine का इंजन

ये बाइक नए 100cc इंजन से ऑपरेट होगी. इस वजह से कहा जा रहा है कि इसका माइलेज शानदार होगा. कंपनी ने शाइन बाइक में पीजीएम-एफआई फीचर्स को भी जोड़ा है. इसके अलावा बाइक में फ्यूल पंप को फ्यूल टैंक से बाहर प्लेस किया गया है. कंपनी ने शाइन 100 के लिए बुकिंग ओपन कर दी है और इसका प्रोडक्शन अगले महीने से शुरू हो जाएगा. शाइन 100 की डिलीवरी की शुरुआत मई 2023 से होगी.
यह भी पढ़िए – 90 की दशक की Honda CD100 आ रही है नए अवतार में, दमदार माइलेज से Yamaha RX100 का खेल होंगा ख़त्म
New Honda Shine के फीचर्स

New Honda Shine 100 में बेसिक एनालॉग ट्विन-पोड डैश के साथ दिया गया है जिसमें स्पीडोमीटर, वॉर्निंग लाइट्स, फ्यूल गॉज जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इस बाइक में टेलीस्पोपिक फ्रंट फॉर्क्स, अलॉय व्हील्स, कॉम्बी-ब्रैक सिस्टम और बड़ी सीट मिलेगी.
Hero Splender को कड़ी टक्कर देने के लिए Honda ने पेश की सबसे सस्ती बाइक, एक बार फिर Honda का होंगा मार्केट पर राज
New Honda Shine का मुकाबला
नई हौंडा शाइन हीरो स्प्लेंड, बजाज प्लेटिना , tvs स्पोर्ट जैसी गाड़ियों की कड़ी टक्कर देंगी।