Honda Activa को मात्र 10000 रूपये में बना सकते हो अपना, देखिये क्या है प्लान

Honda Activa को मात्र 10000 रूपये में बना सकते हो अपना, देखिये क्या है प्लान। ऑटोमोबाइल सेक्टर में स्कूटर की बिक्री अच्छी खासी हो रही है। आज मार्केट में बहुत से स्कूटर उपलब्ध है। स्कूटर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा स्कूटर 110 सीसी और 125 सेगमेंट में है। हौंडा एक्टिवा की मार्केट में अच्छी खासी डिमांड है। यह 55 kmpl का दमदार माइलेज देती है। आज हम आपको इसके फाइनेंस प्लान के बारे में बताने जा रहे है।
यह भी पढ़िए – असील मुर्गे का पालन से कर सकते है घर का पालन पोषण, 1200 रूपये दर्जन बिकते है इसके अंडे
Honda Activa Standerd Model EMI Plan
आपको बता दे कि भारतीय बाजार के बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा एक्टिवा 6जी से सबसे सस्ते वेरिएंट एक्टिवा एसटीडी की एक्स शोरूम प्राइस 75,347 रुपये और ऑन-रोड प्राइस 89,371 रुपये है। आप अगर इसे 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 79,371 रुपये लोन लेना होगा। लोन की अवधि अगर 3 साल की और ब्याज दर 9 पर्सेंट है तो फिर आपको अगले 36 महीने तक के लिए 2,524 रुपये मासिक किस्त, यानी ईएमआई के रूप में देने होंगे। एक्टिवा स्टैंडर्ड वेरिएंट को को फाइनैंस कराने पर करीब 12 हजार रुपये ब्याज लग जाएंगे।
यह भी पढ़िए – Creta को पीछे छोड़ मार्केट में झंडे गाड़ने आ रही है Mahindra XUV200, दमदार इंजन के साथ मार्केट में मचायेंगी तांडव
Honda Activa DLX Variant EMI Plan
होंडा एक्टिवा 6जी डीएलएक्स वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 77,848 रुपये और ऑन-रोड प्राइस 92,101 रुपये है। आप अगर इसे 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट कर फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 82,101 रुपये लोन लेना होगा। लोन की अवधि 3 साल की और ब्याज दर 9 फीसदी है तो फिर आपको अगले 3 साल तक के लिए 2,611 रुपये मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। एक्टिवा डीएलएक्स वेरिएंट को लोन लेकर खरीदने पर करीब 12 हजार रुपये ब्याज लग जाएंगे।
Honda Activa H-smart
होंडा एक्टिवा 6जी एच-स्मार्ट वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 81,348 रुपये और ऑन-रोड कीमत 95,921 रुपये है। आप अगर 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट कर एक्टिवा एच-स्मार्ट वेरिएंट फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 85,921 रुपये लोन मिलेगा। लोन की अवधि अगर 3 साल तक की और ब्याज दर 9 पर्सेंट है तो फिर आपको अगले 36 महीनों तक के लिए 2,732 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। एक्टिवा 6जी एच-स्मार्ट वेरिएंट को फाइनैंस कराने पर 12 हजार रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।