हौंडा की बाइक को मात देने के लिए हीरो ने लॉच की Hero Glamour Xtec, सिर्फ 11000 दे और ले जाये घर

Hero Glamour Xtec

हौंडा की बाइक को मात देने के लिए हीरो ने लॉच की Hero Glamour Xtec, सिर्फ 11000 दे और ले जाये घर। हीरो की यह गाड़ी ने आते ही मार्केट में तहलका मचा दिया था। नए फीचर्स से इस गाड़ी ने ऑटो सेक्टर में धूम मचा रखी थी। हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल जुलाई महीने में अपनी Glamour का नया Xtec मॉडल भारत में लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे 78,900 रुपये की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया था। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमतों में कई बार बदलाव किया। अब एक और बार हीरो ने इसकी कीमत को बढ़ा दिया है। इससे पहले कि हम आपको इसकी नई कीमतों के बारे में बताएं, यहां जानना जरूरी है कि Xtec यह एक तरह से स्टैंडर्ड Glamour का टॉप स्पेसिफिकेशन वाला मॉडल है।

Hero Glamour Xtec Engine

हौंडा की शाइन से इस गाड़ी का मुकाबला होंगा। इसमें 125 सीसी का सिंगल सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है, जो7,500 आरपीएम पर 10.7 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें Hero का पेटेंट i3s (आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम) बतौर स्टैंडर्ड फिटमेंट मिलता है।

यह भी पढ़िए – सपनो का आशियाना बनाने का शानदार मौका सरिया सीमेंट के नए भाव हुए जारी, देखिये नए ताजा भाव

Hero Glamour Xtec Look and Design

हीरो ने अपनी इस गाड़ी को बिल्कुल नए अपडेट के साथ मार्केट में पेश किया है। लुक और डिजाइन की बात करें तो, हीरो ग्लैमर एक्सटेक में LED हेडलैंप के साथ H शेप का पोजिशन लैंप मिलता है। कंपनी का दावा है कि इस लैंप में 34 फीसदी ज्यादा रोशनी मिलेगी। Xtec वैरिएंट के स्टाइलिंग की बात करे में इसमें 3D ब्रांडिंग, रिम टेप और नए मैट कलर के लिए ब्लू एक्सेंट शामिल हैं। इस बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक मिलते हैं। बेस वर्जन में दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है जबकि प्रीमियम मॉडल में फ्रंट में 240 mm का रोटर भी मिलता है।

यह भी पढ़िए – सरकार ने गेहूँ के बढ़ते हुए दाम पर पाया काबू, देखिये क्या है आज गेहूँ के दाम

Hero Glamour Xtec EMI PLAN

आज कई ऐसी फाइनेंस कंपनी है जो एक से बढ़कर एक कम ब्याज और फायदे वाले प्लान अपने ग्राहकों को देते है। आप इस हीरो ग्लैमर स्टेक को भी अच्छे प्लान का चयन कर के कम दाम में घर ला सकते हो। फाइनेंस प्लान के जरिए इसे खरीदने पर जब आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तब ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इसके लिए 94,828 रुपये का लोन देगा जिस पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।

लोन अप्रूव होने के बाद आपको 11 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट जमा करने होंगे और उसके बाद हर महीने 3,046 रुपये की मंथली ईएमआई अगले 3 साल तक जमा करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed