Honda की इस दमदार सेडान कार ने मार्केट में मचाया तहलका, 27 kmpl के दमदार और लग्जरी फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने

Honda की इस दमदार सेडान कार ने मार्केट में मचाया तहलका, 27 kmpl के दमदार और लग्जरी फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने

Honda City Hybrid: सेडान कार के दीवाने गाड़ियों में लग्जरी फीचर्स और कम्फर्ट तलाशते हैं। जब इनके साथ आपको कार में हाई माइलेज भी मिले तो क्या कहने हैं। बाजार में इस सेगमेंट में होंडा की जानदार कार है Honda City Hybrid. कार में इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है।

Honda City Hybrid माइलेज में भी है दमदार

इस दमदार कार में 1498 cc का बड़ा इंजन मिलता है। Honda City Hybrid सड़क पर 96.55 Bhp की पावर देती है। इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर किया जाता है। सड़क पर यह जबरदस्त कार 27.13 kmpl की हाई माइलेज देती है।

ये भी पढ़िए –Toyota की बोलती बंद करने Hyundai जल्द लाएगी अपनी दमदार SUV, रापचिक लुक और लाजवाब फीचर्स के साथ करेगी धमाकेदार एंट्री

Honda City Hybrid price, Honda City Hybrid mileage, auto news,

Honda City Hybrid इंजन

कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, यह दमदार इंजन 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Honda City Hybrid 2023 शुरुआती कीमत 18.89 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। यह हाई परफॉमेंस कार है और इसके इंटीरियर को डुअल टोन कलर का ऑप्शन मिलता है।

Honda City Hybrid कार में मिलते हैं दो धांसू वैरिएंट 

कार का टॉप मॉडल 20.39 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार में दो वैरिएंट V (new) और ZX मिलता है। कार में छह सिंगल टोन कलर Obsidian Blue Pearl, Radiant Red Metallic, Platinum White Pearl, Golden Brown Metallic, Meteoroid Grey Metallic और Lunar Silver Metallic मिलते हैं।

Honda City Hybrid आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

Honda City Hybrid में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पेन सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार तकनीक और रियर एसी वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़िए –OnePlus को टक्कर देने Oppo जल्द लांच करेगा जबरदस्त 5G स्मार्टफोन, धाकड़ फीचर्स और किलर डिज़ाइन के साथ जानिए कीमत

Honda City Hybrid सेफ्टी फीचर्स

कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और एडीएएस, क्रूज कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट और लेन कीप का फीचर मिलता है। बाजार में यह कार Maruti Grand Vitara और Toyota Hyryder के हाइब्रिड वर्जन से करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed