Honda ने लॉन्च की125CC वाली सबसे सस्ती शानदार बाइक, लाजवाब फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ देखे कीमत

Honda SP 125 2023: Honda ने लॉन्च की125CC वाली सबसे सस्ती शानदार बाइक, लाजवाब फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ देखे कीमत .होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर बाइक SP125 को लॉन्च कर दिया है. इसे दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 85,131 रुपये है और डिस्क वेरिएंट की कीमत 89,131 रुपये है. ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं. Honda SP125 को पांच कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा. इसमें ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इंपीरियल रेड मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू और एक नया मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक शामिल है. होंडा SP125 अब OBD2 के अनुरूप है।
यह भी पढ़िए – मार्केट में भौकाल मचा रही TVS Raider125, शानदार फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ देखे कीमत

Honda SP125 का शक्तिशाली इंजन
Honda SP125 का शक्तिशाली इंजन की अगर हम बात करते है तो बता दें कि Honda SP125 कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक्स में से एक है. इसका सीधा मुकाबला बजाज पल्सर 125 के साथ रहता है. 125 सीसी इंजन ईएसपी, फ्यूल इंजेक्शन और साइलेंट स्टार्टिंग प्रक्रिया के लिए एसीजी स्टार्टर मोटर के साथ आता है. इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. फ्यूल पंप को अब फ्यूल टैंक के बाहर फिट किया गया है ताकि इसे एक्सेस करना आसान हो और रखरखाव के समय का उपयोग किया जा सके।
यह भी पढ़िए – मार्केट में आतंक मचाने आ रही Mahindra Bolero अपने नए अंदाज में, शानदार लुक और दमदार फीचर्स से करेगी लाखो दिलो पे राज

Honda SP125 के शानदार फीचर्स
Honda SP125 के शानदार फीचर्स की बात की जाये तो इस Honda SP125 में एक फुली डिजिटल मीटर दिया गया है, जो एवरेज फ्यूल इकॉनमी, फ्यूल खत्म होने में किमी., रीयल-टाइम फ्यूल इकॉनमी, ECO मोड, गियर पोजिशन और सर्विस रिमान्डर जैसी जानकारी दिखा सकता है. स्टेबिलिटी और ग्रिप लेवल में सुधार के लिए, होंडा ने पिछले टायर की चौड़ाई 100 मिमी तक बढ़ा दी है. अन्य फीचर्स में एलईडी हेडलैंप, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच शामिल हैं. इसमें कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम है, साथ ही रियर सस्पेंशन, 5-स्टेप एडजस्टेबिलिटी मिलती है।