Honda ने लांच कर दी बेहद क्यूट बाइक, 70kmpl का धाकड़ माइलेज के साथ जानिए कीमत के बारे में

Honda ने लांच कर दी बेहद क्यूट बाइक, 70kmpl का धाकड़ माइलेज के साथ जानिए कीमत के बारे में

Honda Monkey: Honda ने लांच कर दी बेहद क्यूट बाइक, 70kmpl का धाकड़ माइलेज के साथ जानिए कीमत के बारे में होंडा ने अपनी क्यूट बाइक Honda Monkey Lightning को लॉन्च कर दिया है। यह धाकड़ बाइक 125 सीसी के दमदार इंजन के साथ पेश की गई है। यंगस्टर को ध्यान में रखकर कंपनी ने इसमें रेड, येलो समेत अट्रैक्टिव डुअल टोन कलर ऑफर किए हैं।

ये भी पढ़िए –कातिलाना लुक के साथ तहलका मचाने जल्द आ रही है न्यू Hero Splendor, शक्तिशाली इंजन और धाकड फीचर्स के साथ Pulsar को देगी टक्कर

Honda ने लांच कर दी बेहद क्यूट बाइक, 70kmpl का धाकड़ माइलेज के साथ जानिए कीमत के बारे में

Honda Monkey में मिलता है दमदार माइलेज

फिलहाल यह डैशिंग बाइक कंपनी ने केवल थाईलैंड के बाजार में पेश की है। अनुमान है कि जल्द इसे इंडिया में भी लाया जाए। हालांकि कंपनी ने अभी इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। बाइक 70 किलोमीटर प्रतिलीटर की हाई माइलेज देती है। इसमें 12 इंच के बड़े व्हील दिए गए हैं।

Honda Monkey के इंजन के बारे में

बाइक का जानदार इंजन सड़क पर 9.2 bhp की पावर और 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें ग्लोबल मार्केट में पहले से Honda Monkey मौजूद थी। इसके नए वेरिएंट को अपडेट फीचर्स के साथ पेश किया गया है। यह हाई परफॉमेंस बाइक है।

Honda Monkey बाइक में 5.6 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक 

बाइक में 5.6 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का फीचर है। जानकारी के अनुसार एबीएस सेंसर से चलता है। इसमें हादसे के दौरान अचानक ब्रेक लगाने पर चालक को सामान्य ब्रेकिंग सिस्टम से वाहन को कंट्रोल करने का अधिक समय मिल जाता है।

ये भी पढ़िए –Tata के होश उड़ाने जल्द आ रही है Maruti Swift स्पोर्टी अवतार में, रापचिक फीचर्स और धासु माइलेज के सामने Hyundai भी हो जाएगी धाराशाही

Honda Monkey दिखने में भी है बेहद क्यूट

इस स्टाइलिश बाइक का वजन महज 104 किलोग्राम है, जिससे इसे कम जगह से मोड़ने में परेशानी नहीं होती। इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Honda Monkey Lightning थाईलैंड में 108,900 भाट यानि करीब 2.59 लाख रुपये में मिलती है।

बाइक में अप-साइड-डाउन (USD) फार्क

बाइक में अप-साइड-डाउन (USD) फार्क दिए गए हैं, जो इसे धांसू लुक्स देते हैं। प्रीमियम लुक्स के लिए बाइक में क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें साइड पैनल्स, स्विंगआर्म, 5-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed