Honda Shine को टक्कर देने Hero ला रही है अपनी नई passion plus, 60km से अधिक के माइलेज के साथ करेंगी एंट्री

0
Hero Passion Plus 2023

Honda Shine को टक्कर देने Hero ला रही है अपनी नई passion plus, 60km से अधिक के माइलेज के साथ करेंगी एंट्री .भारत में  दोपहिया वाहनों की खूब बिक्री होती है. इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प का दबदबा लगातार बरकरार है. कंपनी बाजार में कम्यूटर मोटरसाइकिल की एक लंबी रेंज पेश करती है.  जिसमें स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स और पैशन प्रो जैसे मॉडल्स शामिल हैं. हौंडा ने कंपनी हीरो को टक्कर देने के लिए हाल ही में होंडा शाइन 100 को लॉन्च किया था. अब हीरो मोटोकॉर्प पैशन प्लस के रूप में एक नई 100 सीसी बाइक लाने की तैयारी कर रही है.

यह भी पढ़िए – ऑटोसेक्टर में कहर बरपाने आ रही है नए अवतार में Renault Duster, फीचर्स के आगे Innova भी भागेंगी उल्टे पैर

नई Hero Passion Plus 2023 का दमदार इंजन

हीरो पैशन प्लस हीरो की प्रैक्टिकल लाइन का नया फ्लैगशिप होने की संभावना है. पैशन प्लस में स्प्लेंडर की तरह 97.2cc इंजन दिया जाएगा, जो 7.91 bhp और 8.05 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.

यह भी पढ़िए – Fortuner को मार्केट में खदेड़ने नए अवतार में आ रही है Tata Safari Facelift, दमदार इंजन के साथ होंगी मार्केट में ताबड़तोड़ एंट्री

नई Hero Passion Plus 2023 के नए फीचर्स

इसमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलसीडी डिस्प्ले और एनालॉग स्पीडोमीटर दिया जाएगा।इसके डिस्प्ले पर आपको बाइक से जुड़ी सभी इंफॉर्मेशन दिख जाएगी। इसमें हीरो का i3s स्टार्ट स्टॉप वाली तकनीक भी दिया जाएगा जो इसकी फ्यूल इकोनामी को काफी बढ़ा देगा। अभी बताई जा रही है कि यह बाइक 60 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज दे सकती है।

नई Hero Passion Plus 2023 की मार्केट में एंट्री

कंपनी की ओर से अभी इस बाइक के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी को साझा नहीं किया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक को कुछ डीलर्स के पास देखा गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed