Honda SP125 ने स्पोर्टी लुक में ऑटोसेक्टर में चलाया अपना जादुई सिक्का, इसके दमदार इंजन के आगे Splender के भी छूटे पसीने

Honda SP125

Honda SP125 ने स्पोर्टी लुक में ऑटोसेक्टर में चलाया अपना जादुई सिक्का, इसके दमदार इंजन के आगे Splender के भी छूटे पसीने। कार खरीदने के दौरान में अब भी इंडिया में डेली यूज के लिए कम्यूटर मोटरसाइकिल की डिमांड सबसे ज्यादा है. सेगमेंट में फिलहाल हीरो स्प्लेंडर किंग है. यह इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. हालांकि, स्प्लेंडर को अब टक्कर देने के लिए होंडा ने नया खेल कर दिया है। होंडा ने अपनी पॉपुलर बाइक SP 125 को बिल्कुल अपडेट वर्जन के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है. नई 2023 होंडा एसपी 125 को भारत में 85,131 रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़िए – iPHONE 14 Pro Max खरीद सकते है मात्र 11 हजार रूपये में, जल्द करे कही देर न हो जाये

Honda SP125 ने स्पोर्टी लुक में ऑटोसेक्टर में चलाया अपना जादुई सिक्का, इसके दमदार इंजन के आगे Splender के भी छूटे पसीने

Honda SP125 देंगी इन गाड़ियों को टक्कर

यह गाड़ी काफी ज्यादा पॉपुलर हो सकती है। यह Honda sp125cc प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल दो वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है और अब इसमें नए उत्सर्जन मानकों को पूरा करने के लिए OBD-2 कंप्लेंट इंजन दिया गया है. यह बाइक अब फ्लेक्स फ्यूल (E-20) से भी चल सकेगी. बाइक के टॉप मॉडल एलॉय व्हील के साथ डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की कीमत 89,131 रुपये एक्स शोरूम तक जाती है. Honda SP 125 अन्य 125cc कम्यूटर मोटरसाइकिलों को टक्कर देती है, जिनमें Hero Glamour, Hero Super Splendor, Honda Shine और TVS Raider शामिल हैं।

यह भी पढ़िए – Car : ऑटोसेक्टर में बहुत जल्द आपको देखने मिलेंगी ये 5 सस्ती दमदार SUV, कम कीमत में मिलेंगे सनरूफ जैसे फीचर्स

Honda SP125 में मिलता है दमदार इंजन

आपको बता दे की Honda SP125 को अपडेट वर्जन के साथ लॉन्च किया गया है। Honda SP125 में कई फीचर्स जोड़े गए हैं अब यह OBD-2 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप है, जो इस साल अप्रैल से लागू हो गए हैं. SP 125 में 123.94cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. यह इंजन 10.7 बीएचपी की पावर और 10.9 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. होंडा एसपी 125 के साथ एक नया मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक पेंट स्कीम और वाइडर 100 एमएम रियर टायर भी दे रही है। इसके साथ ही आपको यह दमदार माइलेज भी प्रदान करेंगी।

Honda SP125 ने स्पोर्टी लुक में ऑटोसेक्टर में चलाया अपना जादुई सिक्का, इसके दमदार इंजन के आगे Splender के भी छूटे पसीने

Honda SP125 का लुक

यह लुक में तो युवाओ को भा गयी है। नई Honda SP125 के डिजाइन को भी बेहतर किया गया है। आक्रामक टैंक डिजाइन और बेहतर ग्राफिक्स से बाइक और ज्यादा आकर्षक लगती है। नए हेडलैम्प डिज़ाइन और 5 स्पोक स्प्लिट एलॉय व्हील 2023 एसपी 125 के स्पोर्टी फीलिंग को बढ़ाते हैं। ब्रॉड ग्रैब रेल और खास तौर से डिज़ाइन किया गया टेल लैंप बाइक को बोल्ड और मजबूत बनाता है। नई एसपी125 में पहले के मुकाबले ज्यादा चौड़ा टायर दिया गया है जो स्थिरता में सुधार करता है। खासतौर पर हाई स्पीड के समय और तेज स्पीड में टर्न करते समय इसे ज्यादा सुरक्षित बनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed