Hyundai Creta का मार्केट डाउन करने आ रही है Honda की Luxury SUV, शानदार लुक और शक्तिशाली इंजन से लगाएगी मार्किट मे आग

Hyundai Creta का मार्केट डाउन करने आ रही है Honda की Luxury SUV, शानदार लुक और शक्तिशाली इंजन से लगाएगी। मार्किट मे आगहोंडा इंडिया ने जनवरी 2023 में अपनी आगामी मध्यम आकार की एसयूवी का टीजर जारी किया था. नई होंडा एसयूवी का अगले कुछ महीनों में ग्लोबल डेब्यू होगा. यह इसी साल के मध्य तक लॉन्च होगी, जो बाजार में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, वीडब्ल्यू टाइगुन, स्कोडा कुशक और एमजी एस्टोर को टक्कर देगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले ही कुछ होंडा डीलरशिप ने अनौपचारिक रूप से नई एसयूवी के प्री-ऑर्डर लेने शुरू कर दिए हैं.
जानिए कब होंगी Honda की New SUV लांच

बात करे हम इसकी लांचिंग की तो नई Honda SUV का नाम “द एलिवेट” होने की उम्मीद है क्योंकि यह नाम भारत में पहले ही पंजीकृत हो चुका है. हालांकि, इससे जुड़ा आधिकारिक विवरण अभी सामने आना बाकी है. नया मॉडल पांचवीं पीढ़ी की सिटी वाले प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और कंपनी के राजस्थान के टपुकारा स्थित संयंत्र में बनाया जाएगा. कंपनी का लक्ष्य अप्रैल 2023 से अपनी उत्पादन क्षमता को प्रतिदिन 540 यूनिट से बढ़ाकर 660 यूनिट करने का है.
यह भी पढ़िए – बादशाहो की पहली पसंद Mahindra Bolero आ रही अपने नए रौद्र रूप, दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के साथ देखे
Honda New SUV Advance Featuers

तो आइये अब हम बात करेंगे इसके एडवांस फीचर्स के बारे में तो इसमें ग्लोबल एकॉर्ड और सिविक से प्रेरित आधुनिक केबिन मिलने की संभावना है. इसमें बड़ी फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल सकता है. नई Honda SUV में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) तकनीक मिल सकती है. इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट सिस्टम, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम और ऑटो हाई बीम जैसे फीचर्स होंगे.
Honda New SUV Pawerfull Ingen

यदि हम बात करे इसके पावरफुल इंजन की बात करे तो सेफ्टी के लिए एसयूवी में 6 एयरबैग, ईएससी, वीएसएम, हिल लॉन्च असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, लेन वॉच सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा मिलेगा. नई SUV को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किए जाने की संभावना है, जो 1.5L iVTEC पेट्रोल और 1.5L एटकिन्सन साइकिल e:HEV हाइब्रिड होगा.