Hyundai Creta के प्रीमियम लुक को टक्कर देने के लिए Tata ने उतारा Nexon का Dark Edition, लल्लनटॉप फीचर्स के साथ कीमत मात्र इतनी

0
Nexon

Hyundai Creta के प्रीमियम लुक को टक्कर देने के लिए Tata ने उतारा Nexon का Dark Edition, लल्लनटॉप फीचर्स के साथ कीमत मात्र इतनी। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexon EV के नए डार्क एडिशन को लॉन्च किया है. इस नए डार्क एडिशन (Dark Edition) में कंपनी ने कुछ ख़ास फीचर्स को शामिल किया है, साथ ही इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है.नई नेक्सॉन ईवी मैक्स डार्क एडिशन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, इसके एक्सजेड प्लस लग्ज़री ट्रिम की कीमत 19.04 लाख रुपये और 7.2kW के चार्जर के साथ इसकी कीमत 19.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

यह भी पढ़िए – Vivo ने पेश किया शानदार कैमरा क़्वालिटी वाला सस्ता स्मार्टफोन, अब MI और Realme की लगेंगी वाट

Hyundai Creta के प्रीमियम लुक को टक्कर देने के लिए Tata ने उतारा Nexon का Dark Edition, लल्लनटॉप फीचर्स के साथ कीमत मात्र इतनी

Tata Nexon EV के फीचर्स

टाटा नेक्सन ईवी मैक्स डार्क एडिशन के इंटीरियर में एक डार्क-थीम वाला इंटीरियर पैक, ज्वेल्ड कंट्रोल नॉब, सिग्नेचर ट्राई-एरो पैटर्न के साथ ग्लॉसी पियानो ब्लैक डैशबोर्ड, ट्राई-एरो वेध के साथ डार्क-थीम वाले लेदरेट डोर ट्रिम्स, ट्राई-एरो वेध के साथ डार्क-थीम वाले लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, और EV ब्लू हाइलाइट स्टिचेस और EV ब्लू स्टिच के साथ लेदरेट-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील को दिया गया है।

यह भी पढ़िए – अब Toyota Fortuner लेने का सपना होंगा पूरा , Creta के दाम में मिल रही Toyota Fortuner, देखिये

Tata Nexon EV की रेंज

टाटा ने नैक्सॉन ईवी के डार्क एडिशन में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है। इस ई-एसयूवी को 40.5 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 453 किमी तक रेंज देता है, ये दावा कंपनी ने किया है। इस कार की बैटरी को 3.3 किलोवाट होम एसी वॉल बॉक्स चार्जर, 7.2 किलोवाट होम एसी फास्ट वॉल बॉक्स चार्जर और 15 एंपियर प्लग पॉइंट के अलावा डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। 

Hyundai Creta के प्रीमियम लुक को टक्कर देने के लिए Tata ने उतारा Nexon का Dark Edition, लल्लनटॉप फीचर्स के साथ कीमत मात्र इतनी

Tata Nexon EV की बैटरी

Nexon EV Max Dark को बतौर स्टैंडर्ड दो चार्जर मिलते हैं – एक 3.3kW की क्षमता का और दूसरा 7.2kW की क्षमता का चार्जर. छोटे चार्जर से इसकी बैटरी तकरीबन 15 घंटे में 10 से 100 प्रतिशत से चार्ज होती है, जबकि हैवी चार्जर के साथ, इसे 0-100 प्रतिशत से चार्ज होने में 6.5 घंटे (दावा किया गया) का समय लगता है. ये डार्क एडिशन फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है और कंपनी का दावा है कि DC फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी 56 मिनट में ही 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed